गीला एवं सुखा कचरा प्रथक्किरण को लेकर वार्डो मे आयुक्त ने किया निरीक्षण
देवास - नगर निगम सीमा क्षेत्र के सभी वार्डो से घर-घर कचरा वाहनो के माध्यम से कचरा संग्रहण किया जा रहा है जिसमे रहवासियो द्वारा गीला एवं सुखा कचरा एक ही डस्टबीन मे एकत्रित कर कुछ वाहनो मे डाला जा रहा है। जिससे गीला एवं सुखा कचरा प्रथक्किकरण मे आ रही समस्या को देखते हुए आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा बुधवार 5 जुलाई को जवाहर नगर, अग्रवाल नगर, के साथ अमोना तथा बिंजाना के क्षेत्रो की डोर-टु-डोर वाहनो का निरीक्षण किया जिसमे गीला एवं सुखा कचरा एक साथ पाये जाने पर दरोगा एवं स्वच्छता निरीक्षको को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि रहवासियो द्वारा एकत्रित कचरा वाहन मे डालने से पहले गीला एवं सुखा कचरा को अलग-अलग करवाया जाकर डस्टबीनो मे डलवायें।
इसे भी पढ़े - मुख्य मुक्तीधाम का आयुक्त ने किया निरीक्षण !
कचरा वाहन के साथ हेल्परो की शिकायत को लेकर स्वास्थ्य अधिकारी वाहन प्रभारी एवं संबंधित ठेकेदार के साथ बैठक आहूत कर आ रही समस्या के लिए ठेकेदार को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सभी गाडीयो पर चल रहे हेल्पर गाडी के साथ नीचे चलेगें साथ ही अनुशासन मे रहकर रहवासियो के घरो का गीला एवं सुखा कचरा अलग-अलग करवाकर डस्टबीनो मे डलवायेगें।
इसे भी पढ़े - सार्वजनिक स्थानो, स्कुलो, शासकीय कार्यालय मे तंबाखु खाते व धुम्रपान करते हुए पाये जाने पर होगी चालानी कार्यवाही !
इसी के साथ वार्डो मे निगम के कार्यो को किये जाने के लिए चल रही जेसीबी, ट्रेक्टर ट्राली आदि की जानकारी वाहन विभाग से लेते हुए डोर-टु-डोर गाडीयो मे लगे जीपीएस के माध्यम से गाडीयो को अलर्ट सिस्टम से सुबह छोडने एवं वार्डो मे भ्रमण की जानकारी ली। वाहनो मे लगे जीपीएस सिस्टम से ड्रायवरो व हेल्परो की गाडीयो को कार्य संपादित किये जाने हेतु छोडने एवं कार्य समाप्ति के पश्चात दोनो टाईम की उपस्थिती लेकर अवगत कराने के निर्देश आयुक्त ने वाहन प्रभारी राजेश कौशल को दिये।
इसे भी पढ़े - आयुक्त ने किया संजीवनी क्लीनिको का निरीक्षण !
Comments
Post a Comment