संभागायुक्त एवं कलेक्टर के आदेश के बावजूद निगम द्वारा मंदिर को नही कराया जा रहा कब्जा मुक्त !



देवास। नई आबादी स्थित गोगादेव मंदिर की जमीन पर विशेष समुदाय के व्यक्ति द्वारा किए गए कब्जे के संबंध में अब तक नगर निगम द्वारा कोई निराकरण नही किए जाने पर सामाजिक कार्यकर्ता आर.बी. भाई पटेल बुधवार को पुन: महापौर जनसुनवाई पहुंचे ओर महापौर के नाम आवेदन सौंपा। जिसमें उन्होंने बताया कि मंदिर के संबंध में तीन माह पूर्व संभाग आयुक्त उज्जैन को शिकायत की थी। 

संभागायुक्त ने जाँच कर उचित कार्यवाही का आदेश जिला कलेक्टर को दिया था। तत्पश्चात कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को आगामी कार्यवाही के लिए पत्र भेजा। लेकिन तीन माह बित जाने के बाद भी आज तक नगर निगम द्वारा मंदिर की जमीन को कब्जा मुक्त नही कराया गया। निगम द्वारा कार्यवाही नही करना संभागायुक्त व कलेक्टर के आदेश की अव्हेलना है। श्री पटेल ने आवेदन के माध्यम से जवाब मांगा है कि प्रकरण केू संबंध में आज तक की गई कार्यवाही की जानकारी मुझे पत्र के माध्यम से उपलब्ध कराई जाए।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में