अपने घरों का गीला एवं सूखा कचरा कचरा गाड़ियों में ही डालें !

  •  रहवासी करे सफाई मित्रों का सहयोग - महापौर


देवास। नगर निगम द्वारा प्रतिदिन सुबह एवं सायंकाल को घरों का कचरा कचरा संग्रहण गाड़ियों में लिया जाता है रहवासी गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग कर कचरा संग्रहण गाड़ियों में डालें। नगर निगम के अथक प्रयास सफाई मित्रों का सुबह और शाम दोनों टाइम सफाई कार्य करना कचरा संग्रहण गाड़ियों का प्रतिदिन सुबह और शाम का कचरा संग्रहण करना इस प्रकार के निरंतर कार्य नगर निगम कर रही है। 


जिसमें शहर के नागरिकों और रहवासियों का पूर्ण सहयोग अपेक्षित है महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने देवास शहर के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग कर कचरा वाहन में ही डालें।  स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत सभी बेक लेनों की सफाई की गई थी वार्ड क्रमांक 38 की प्राप्त सूचना अनुसार बेक लेन की सफाई का स्वच्छता निरीक्षक द्वारा निरीक्षण करवाया गया। स्वच्छता निरीक्षक ने बताया सफाई उपरांत वार्ड क्रमांक 38 चूड़ी बाखल की बेक लेन मे रहवासियों द्वारा सफाई उपरांत कचरा डाला जा रहा है। जवाहर चौक के रहवासियों के द्वारा कचरा गाड़ी में कचरा ना डालते हुए इधर-उधर डाला जा रहा है। 


बेक लेन की सफाई की शिकायत पर आयुक्त द्वारा तुरंत वार्ड क्रमांक 38 के जवाहर चौक, चूड़ी बाखल रोड, चंद्रशेखर आजाद मार्ग पर सफाई किए जाने के निर्देश दिए गए ,साथ  ही रहवासियों  के द्वारा बेक लेन में कचरा डालते हुए पाए जाने पर या कचरा डालने पर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग