जनपद पंचायत सीईओ पर सरपंचों से गाली गलौज का आरोप !
- सरपंचों से गाली गलौज का आरोप जनपद पंचायत के सीईओ पर है आरोप महिला सरपंच प्रतिनिधियों से कर रहे हैं दुर्व्यवहार सरपंच बैठे धरने पर जिला पंचायत सीईओ को दिया ज्ञापन।
सीहोर/राय सिंह मालवीय - प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान लगातार मंचों से अधिकारियों को समझाइश देते हैं कि वे जनप्रतिनिधियों एवं जनता के साथ तरीके से पेश आएं और उनके कामों को प्राथमिकता से करें, लेकिन मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर में ही अधिकारियों का रवैया जनप्रतिनिधियों के प्रति ही अड़ियल बना हुआ है। इसका उदाहरण सामने आया है जिले की सीहोर जनपद पंचायत में, जहां पर सीईओ जिला पंचायत अमित व्यास पर महिला सरपंच प्रतिनिधि के साथ गाली-गलौज करने की शिकायत सीईओ जिला पंचायत से की गई है।
सरपंच एकता कल्याण संघ के बैनर तले कई ग्राम पंचायतों के सरपंच सीईओ जिला पंचायत कार्यालय गेट पर धरने पर बैठ गए। सरपंच संघ द्वारा एक शिकायती पत्र कलेक्टर को सौंपा गया है, सरपंचों द्वारा बताया गया कि जनपद पंचायत कार्यालय सीहोर में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमित व्यास द्वारा करंजखेड़ा महिला सरपंच के पति के साथ गाली गलौज करते हुए धक्का-मुक्की कर ऑफिस से बाहर निकाल दिया गया। सीईओ अमित व्यास इसके पहले भी कई बार सरपंचों के साथ दुर्व्यवहार कर चुके हैं।
इसे भी पढे - देविप्रा में स्कीम भूमियों के छोड़ पकड का खेल ! पार्टनरशिप में खरीदी गई 93 लाख रुपए प्रति बीघा के हिसाब से जमीन ? DDA
सरपंच संघ ने कलेक्टर को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि जनपद पंचायत में पदस्थ सीईओ अमित व्यास को तत्काल पद से हटाया जाए। सरपंच संघ द्वारा जिला पंचायत सीहोर कार्यालय के सामने बैठ कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया एवं इसकी शिकायत सीईओ जिला पंचायत से भी की गई है। वही इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने कहा कि मामले की जांच कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढे - शिव मंदिर के पास संचालित हो रही मांस, चिकन व शराब की दुकानें, हिन्दुओं की आस्था को पहुंच रही है ठेस!
इसे भी पढे - अशोक देवडा भीम आर्मी देवास जिला सचिव नियुक्त हुए!
Comments
Post a Comment