पैसे जमा करने के बाद भी शोरूम के वर्करों द्वारा अवैध वसूली कर की जा रही मारपीट, पुलिस नही कर रही कार्यवाही!


देवास। गाड़ी की पूरी राशि देने के बावजूद अवैध वसूली कर मारपीट करने एवं पुलिस थाने में शिकायत दर्ज न कर मारपीट करने की शिकायत जिले के ग्राम सुल्पाखेड़ा निवासी रामबाबू, शेवसिंह एवं चतर बाई ने पुलिस महानिरीक्षक एवं एसपी कार्यालय में आवेदन देकर की। शिकायत में बताया कि हमने दो बाइक जो कि टीवीएस स्टार सिटी एमपी 41 एनए 3603 एवं टीवीएस स्पोर्टस एमपी 41 एनए 5860 वर्ष 2018 में क्रय की थी। 



गाडिय़ों का लोन कराते समय डाउन पेयमेंट के साथ चैक भी दिया था। शोरूम द्वारा खाते से राशि नही लेते हुए हमसे नकद राशि जमा कराई गई। आए दिन बेवजह डोडिया शोरूम के वर्कर हमें कही भी रोककर गाड़ी छीन लेते है। उक्त दोनो वाहन फाइनेंस टीवीएस क्रेडिट लिमिटेड से है। आए दिन डोडिया शोरूम वालों के द्वारा मारपीट भी की जाती है। जिसकी शिकायत दर्ज करने के लिए सिटी कोतवाली गए, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। विगत दिनों 16 जुलाई 2023 को सिटी कोतवाली थाना में फोन कर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए बुलाया गया। लेकिन पुलिस ने हमारी रिपोर्ट न लिखते हुए अभद्र व्यवहार कर मारपीट की गई। 






शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि पुलिस अधिकारियों द्वारा धमकाया जा रहा है कि केस बनाकर जेल में डाल देंगे। उक्त घटना के समय थाना प्रभारी उपस्थित नही थे। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई। पीड़ित परिवार ने पुलिस महानिरीक्षक एवं एसपी से मांग की है कि पुलिस एवं डोडिया शोरूम द्वारा हम पर किए जा रहे अत्याचार के रोकथाम हेतु कठोर कार्यवाही की जाए। साथ ही हमारे वाहन की एनओसी दिलाई जाए।











Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !