वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर चलाया जागरूकता अभियान!



देवास। एडवांस इनफार्मेशन मैनेजनेंट सोसाइटी द्वारा वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे के अवसर पर एडवांस इनफार्मेशन मैनेजनेंट सोसाइटी द्वारा तलाटी कंपनी में जागरूकता कार्यक्रम और निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. कर्तव्य तिवारी द्वारा कंपनी वर्करों को हेपेटाइटिस के बारे में सभी को जानकारी देते हुए यह कैसे होता है, इससे किस प्रकार से बचा जा सकता है के बारे में बताया। सभी को एचआईवी, एड्स, टीबी एवं एसटीआई के बारे में बताया कि एचआईवी के चार कारण बताते हुए यह कैसे फैलता है एवं इससे किस प्रकार से बचा जा सकता है के बारे में जागरूक किया।


एसटीआई गुप्त रोगों के बारेे में जानकारी देते हुए बताया कि 1097 टोल फ्री नम्बर के बारे में बताया। सभी कंपनी वर्करों की  एचआईवी और हेपेटाइटिस बी की स्क्रीनिंग की गई और सभी का डॉक्टर तमकीन सर द्वारा हेल्थ चेकउप किया। वर्करों को इन घातक बीमारियों से सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हेपेटाईटस अधिकारी डॉ. कमल मालवीय, आइसीटीसी से लैब टेक्नीशियन आदिल खान, दुर्गेश आदि उपस्थित थे। कंपनी ऑनर नितिन शर्मा ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए। जिससे समाज में जन जागरूकता फैलती है। इस अवसर पर कंपनी स्टाफ, कंपनी वर्कर सहित संस्था एडवांस इन्फॉरमेशन मेनेजमेंट सोसायटी से सय्यद तस्कीन अली, आशीष सोनी, मुकेश राठौर, इम्तियाज खान, दिनेश उपाध्याय, फिरोज खान, माजिद हुसैन आदि उपस्थित थे।


 











Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में