पक्का मकान बनने से परिवार में आई खुशियों की बहार, परिजन हैं बहुत खुश- लक्ष्मीनारायण शर्मा!

  • गरीबों के लिए बनाई गई महत्ती योजना के लिए शर्मा प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान को दे रहे हैं धन्यवाद


देवास - प्रधानमंत्री आवास योजना हमारे लिए वरदान साबित हुई है। पहले हम  चद्दर के मकान में रहने को विवश थे, जिससे बारिश के दिनों में पानी टपकने एवं सांप, बिच्छू एवं अन्य जहरीलों जानवरों को डर सताता था। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की इस महत्ती योजना का हमें लाभ मिला और हमारा मकान पक्का बन गया। पक्का मकान बन जाने से हमारे घर में अब खुशियों की बहार आ गई है। इससे हमारा पूरा परिवार बहुत खुश है तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का हृदय से धन्यवाद दे रहा है। उक्त बातें प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राही श्री लक्ष्मीनारायण शर्मा निवासी देवास ने खुशी जाहिर करते हुए कही। 


हितग्राही शर्मा ने बताया कि पहले वे पुराने  चद्दर लगे मकान में रहने को विवश थे जिसके चलते उन्हें तथा उनके परिवार को हमेशा परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बारिश के दिनों में मकान की दीवारों में सीलन हो जाती थी एवं चद्दर खराब होने के कारण उससे भी पानी टपकता था। इसी बीच उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी मिली और उन्होंने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने से उनका कच्चा मकान पक्का बन गया। अब वे तथा उनका पूरा परिवार पक्के मकान में आराम से जीवन व्यतीत कर रहे हैं। शासन की महत्ती योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद दे रहे हैं।






Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में