स्वच्छता का महत्व नगर निगम स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर पवार ने विद्याथियों से साझा किया!



देवास। विद्यार्थी जीवन के बाद आने वाले कल में आप सब भारत और समाज के एक महत्वपूर्ण नागरिक बनेंगे। समाज और देश के लिए हर एक व्यक्ति की अपनी एक भूमिका होती है।उसी में एक  महत्वपूर्ण जिम्मेदारी स्वच्छता की भी है। हम अपने शहर,प्रदेश और देश को किस तरह से स्वच्छ व सुंदर बनाए इसके लिए हम किस तरह अपना योगदान दे यह जानना ओर समझना आज के विद्यार्थी जीवन में आवश्यक है। यह बात एक निजी स्कूल में देवास नगर पालिका निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अमित राव पवार ने कही।


पवार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि हम सब के प्रयास ओर योगदान से ही अपने शहर देवास को हम स्वच्छता में न.1 बना सकते है।इस कार्य के लिए सबकी सामूहिक जिम्मेदारी बनती है। विद्यार्थी एवं उपस्थित शिक्षकगण को स्वच्छता की शपथ दिलवाते हुए देश के सच्चे सेवक की तरह कार्य करने की प्रेरणा दी गई।स्वयं के साथ घर,स्कूल,शहर,कार्यालय,दुकान आदि जगह को हम कैसे साफ और स्वच्छ रख सकते है। इस बारे में भी बात की गई। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित ऋषिकेश एनजीओ के अध्यक्ष राजकुमार परमार ने बच्चों को इको ब्रिक्स बनाकर दिखाई, पॉलिथीन को फेकने के बजाय उसका उपयुक्त यूज करके सेव अर्थ की परिकल्पना को समझाया एवं पॉलिथीन को अन्यंत्र न फेकने की सलाह दी।


जिसमे बताया कि सभी इको ब्रिक्स बनाकर गो माता को मरने से,नालियों को चोक होने से,एवं धरती को प्रदूषित होने से बचाए। स्कूल प्रिंसिपल श्रीमति बागेश्वरी शर्मा जी ने भी स्वच्छता को लेकर अपने विचार रखे। साथ ही साथ स्वच्छता मिशन को लेकर स्कूल स्टूडेंट्स कु.टीना सोनी ने इंग्लिश में और कु.मीनाक्षी राठौर ने हिंदी में अपने विचार रखे।इस अवसर पर श्री मति प्रेमलता परमार मुनीरा बन्दूकवाला के साथ स्कूल स्टॉप सम्मलित थे।









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग