शिव मंदिर के पास संचालित हो रही मांस, चिकन व शराब की दुकानें, हिन्दुओं की आस्था को पहुंच रही है ठेस!

  • सेन समाज के लोगों ने कलेक्टर, आयुक्त एवं थाना प्रभारी को दिया आवेदन


देवास। भगवान शिव का पवित्र श्रावण मास चल रहा है। शिव मंदिरों में प्रतिदिन भक्तों का तांता दिनभर लगा रहता है। शासन का नियम है कि धार्मिक स्थल से 100 मीटर की दूरी तक किसी भी प्रकार की शराब व मांस की दुकान नही होना चाहिए। उक्त आदेश का बस स्टेण्ड के पास सेन समाज धर्मशाला में स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर (सैनेश्वर महादेव) के यहां खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। मंदिर के पास से मांस, मटन व शराब की दुकानों को हटाए जाने की मांग को लेकर समाजजन मंगलवार को जिला कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान एवं सिटी कोतवाली थाना प्रभारी के पास आवेदन लेकर पहुंचे। 




समाजजनों ने आवेदन में बताया कि बस स्टेण्ड एबी रोड पर सेन समाज धर्मशाला स्थित है और धर्मशाला के मुख्य द्वार पर अतिप्राचीन भगवान शिव का मंदिर है। मंदिर के समीप मांस, चिकन, मुर्गा व शराब की दुकाने संचालित हो रही है। देर शाम को इन दुकानों पर भारी भीड़ होती है। कई असामाजिक तत्वों के कारण मंदिर के आसपास का वातावरण भी खराब होता है। मंदिर में महिलाएं अधिक मात्रा में पहुंचती है। ऐसे में महिलाओं को आने-जाने में लड़ाई, झगड़ा व अनहोनी का भय लगा रहता है। कुछ असामाजिक तत्व धर्मशाला के अंदर तक आकर शराब का सेवन करते है। आसामाजिक तत्वों को मना करने पर वे झगड़ा करने को उतारू हो जाते है। धर्मशाला में आए दिन मांगलिक कार्य भी होते रहते है, जिसमें माता-बहनें भी बड़ी संख्या में सम्मिलित होती है। कई आसामाजिक तत्व माता-बहनों के साथ छेडख़ानी कर अपशब्द का उपयोग करते है।  





यदि समय रहते इन दुकानों को नही हटाया गया तो कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। समाजजनों ने आवेदन देकर मांग की है कि दुकानो के कारण हमारी हिन्दु धर्म आस्था को ठेस पहुंच रही है। शीघ्र ही उचित कार्यवाही कर दुकानों को बंद कराया जाए। आयुक्त श्री चौहान ने शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर नेता सत्तापक्ष मनीष सेन, पूर्व राज्यमंत्री योगेन्द्र भारती, पूर्व अध्यक्ष अशोक चौहान, अशोक वर्मा, कचरूलाल वर्मा, रामेश्वर नागेश, सेन समाज अध्यक्ष महेश बोड़ाने, सेन युवा संगठन जिलाध्यक्ष जीतु चौहान, नगर अध्यक्ष राकेश वर्मा, कपिल वर्मा, हेमु वर्मा, राजेन्द्र राठौड़, रामकिशोर परमार, रामेश्वर राठौर, जगदीश नागेश, कैलाश वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, कमलेश श्रीवास, अनिल वर्मा, बसंत वर्मा, अजय परमार, रूपेश वर्मा, अशोक बोड़ाने सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में