जानलेवा हमले में पति-पत्नी घायल, आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज !

  • पीड़ित परिवार का आरोप, पुलिस आरोपियों को बचाने में लगी


देवास। घर के सामने चद्दर का शेड लगाकर पाइप निकालने की बात पर मेंढकीचक में दो परिवारों में विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल पक्ष ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। फरियादी कामिनी कुमावत ने रिपोर्ट में लिखवाया कि मैं घर पर काम कर रही थी। मेरे पड़ोस में रहने वाले कन्हैयालाल जामलिया ने उनके घर पर चद्दर शेड लगाया। जिसके पाईप हमारे घर के सामने हमारी जगह पर निकाल दिए। इसका मैंने व मेरे परिवारजनों ने विरोध किया तो कन्हैयालाल, उसका पुत्र धीरज, भतीजा नीरज तीनों ने गाली-गलोच की। 


कन्हैयालाल ने विवाद के दौरान लट्ठ उठाकर मेरे पिता राधेश्याम कुमावत पर वार कर दिया, जिससे उन्हें सीर में चोट आई और वे लहूलुहान हो गए, उन्हें आठ टांके आए। बीच-बचाव करने गई मेरी माँ संगीता बाई के साथ भी मारपीट की, जिससे उन्हें कपाल व कलाई में चोट आई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि पड़ोसी आए दिन विवाद करते रहते है। इसकी शिकायत सिविल लाईन थाना में दर्ज कराई है। फरियादीया ने आरोप लगाया कि जानलेवा हमला करने वाले पड़ोसियों पर पुलिस ने मामुली धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है


न्हें बचाने की कोशिश कर रही है। जबकि आरोपियों को अब तक प्राणघातक हमले की धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा जाना चाहिए था। पुलिस ने आरोपियों पर सामान्य मारपीट की धारा 294, 323, 506, 34 में प्रकरण दर्ज किया। घायल राधेश्याम एवं उनकी पत्नी संगीता कुमावत का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नही किया। सभी बैखोफ घूम रहे है।







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में