कृषक भारती सेवा केंद्र सिया में वृहद फसल संगोष्ठी का हुआ आयोजन!

  • किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीकर राजस्थान में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा!
  • प्रधानमंत्री ने किसान समृद्धि केंद्रों का राष्ट्र को समर्पण के साथ किसानों के खाते में पीएम सम्मान निधि हस्तांतरित की!


देवास। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र का राष्ट्र को समर्पण एवं पीएम सम्मान निधि हस्तांतरण के अवसर पर कृभको द्वारा वृहद फसल संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन कृषक भारती सेवा केंद्र सिया में गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम में 624 किसान शामिल हुए। सर्वप्रथम प्रधानमंत्री का सीकर राजस्थान से लाइव उद्बोधन किसानों द्वारा एलईडी स्क्रीन पर देखा गया। उद्बोधन के पश्चात कृभको ने वृहद फसल संगोष्ठी आयोजित की। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप में एमके दीक्षित जेआर कोऑपरेटिव उज्जैन डिविजन एवं जिला पंचायत अध्यक्ष लीलादेवी भेरूलाल अटारिया उपस्थित थे। कार्यक्रम में धर्मेंद्रसिंह राजपूत मप्र शासन से सम्मानित कृषक, डॉ. राजीव कुमार डीजीएम कृभको मप्र, केटी सज्जन जीएम अपेक्स बैंक भोपाल, आरपी कनेरिया डीडीए देवास, परमानंद गोडरिया डीआर कोऑपरेटिव देवास, डॉ एके बढ़ाया केवीके वैज्ञानिक देवास, पीएस पुरी सीईओ डीसीसीबी देवास, जीपी शर्मा वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक इंदौर, डॉ. मनीष चौहान प्रबंधक कृभको भोपाल, जयप्रकाश पाटीदार प्रक्रिया प्रभारी बीज इकाई देवास, अनुभव शुक्ला कनिष्ठ सहायक विपणन अधिकारी इंदौर, अनोपसिंह, सुनीलकुमार शर्मा, जितेंद्रसिंह एवं जिले के अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नौ किसानों से संवाद का कार्यक्रम भी था। इसमें देवास के धर्मेंद्रसिंह राजपूत भी शामिल थे, लेकिन समयाभाव के कारण प्रधानमंत्री श्री मोदी संवाद नहीं कर सके।
देवास में सर्वप्रथम मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। इसके पश्चात कृभको की लघु फिल्म प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक इंदौर ने कृभको का संक्षिप्त परिचय दिया। तत्पश्चात कृभको के डीजीएम मप्र द्वारा कृभको के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। 



 






महेश पाटीदार प्रदेश महामंत्री ने शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। शिवराजसिंह गोहिल ने किसानों को खेती-किसानी की योजनाओं के विषय में विस्तार बताया। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा जिले में चलाई जा रही शासन की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। विधायक चौधरी ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कृषि संबंधित विजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कृषक भारती सेवा केंद्र सिया से किसानों को वर्षभर खाद आपूर्ति करने पर कृभको का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन राहुलकुमार पाटीदार क्षेत्रीय प्रतिनिधि देवास ने किया। आभार प्रदर्शन डॉ मनीष चौहान प्रबंधक कृभको भोपाल ने किया।








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !