जिले के नागरिक नेत्र संक्रमण कंजक्टिवाइटिस (आई फ्लू) संक्रमण से बचने के लिए रखे सावधानियां!
- आँखों में लालिमा हो तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से लें परामर्श!
देवास - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विष्णुलता उईके ने बताया कि वर्तमान माह में नेत्र संक्रमण कंजक्टिवाइटिस (आई फ्लू) तेजी से आम जन में फैल रहा है, कंजक्टिवाइटिस आंखों में होने वाला एक तरह का संक्रमण है, जिसे आंख आना या पिंक आई भी कहते हैं। इसकी रोकथाम हेतु सावधानियां रखना बहुत ही जरूरी है। इसके लिए समस्त खण्ड चिकित्सक और संस्था प्रभारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिये गये है।
सीएमएचओ डॉ उईके ने बताया कि नागरिक अपनी आंखों को छूने से पहले हाथ आवश्यक रूप से धोयें, संक्रमित व्यक्ति अपना टॉवल, तकिया, आई ड्रॉप आदि उपयोग की गई वस्तुऐं घर के अन्य सदस्यों से अलग रखें, स्विमिंग पूल तालाबों के प्रयोग से बचे, कांटेक्स लेंस पहना बंद करें और अपने नेत्र चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही फिर इसे शुरू करें। आँखों के सौंदर्य प्रसाधनों का प्रयोग न करें। साफ हाथों से अपनी आंखों के आस.पास किसी भी तरह के स्त्राव को दिन में कई बार साफ गीले कपड़े से धोयें। उपयोग किये गये कपड़े को गर्म पानी से धोले। यदि आँखों में लालिमा हो तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से परामर्श लें। डाक्टर के सलाह के बिना कोई भी ड्रॉप का उपयोग न करें।
जिला अस्पताल देवास में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एस के खरे ने बताया कि कंजक्टिवाइटिस होने पर आंखें लाल होने के साथ ही उसमें सूजन भी आ जाती है। इसके सामान्य लक्षण आँख में लालपन होना, आँख में चुबन होना, आँख की पलक में सुजन आना, आँख चिपकना एवं डिसचार्ज आना, कान के नीचे दर्द होना, सिर दर्द होना, आँखे भारी होना, आँख छोटी दिखना है।
डॉ. खरे ने बताया कि कंजक्टिवाइटिस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए संक्रमण होने पर आंखों को बार-बार न छुएं, जब भी जरूरी हो अपने हाथों को धोएं, निजी चीजें जैसे तौलिया, तकिया, आई कॉस्मेटिक्स (आंखों के मेकअप) आदि को किसी के साथ साझा न करें, रूमाल, तकिये के कवर, तौलिये आदि चीजों को रोज धोएं, घर के दूसरे सदस्यों से दूरी बनाएं, स्वीमिंग पुल मे एक साथ भीड भाड मे नहाने से बचे, किसी भी प्रकार से घबराने कि जरूरत नही है। सामान्यतः ये मौसमी बिमारी है जो कि 5 से 7 दिन में ठीक हो जाती है, आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सकीय सलाह लें।
इसे भी पढे - पट्टे की मांग एवं वन विभाग की प्रातडऩा से तंग आकर आदिवासियों ने समाजवादी पार्टी के साथ दिया ज्ञापन!
इसे भी पढे - सकारात्मकता से स्वच्छता के बारे में बच्चों को दिया संदेश, शपथ दिलाकर किया किया पौधारोपण!
Comments
Post a Comment