सकारात्मकता से स्वच्छता के बारे में बच्चों को दिया संदेश, शपथ दिलाकर किया किया पौधारोपण!
देवास। यह बात समझ लो भाई, जहाँ है सफाई, वही है पढ़ाई। स्वच्छता अपनाओ, स्वच्छता अपनाओ। बीमारी को दूर भगाओ। ऐसे शब्दों व नारो के साथ देवास नगर पालिका निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अमितराव पवार ने ग्राम राजपुरा में बच्चों एवं लोगों के बीच बस्ती में जाकर स्वच्छता के जागरूकता का पाठ पढ़ाते हुए अपनी बात रखी। पवार ने उपस्थित लोगों और बच्चों को स्वच्छता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सूखा कचरा, गीला कचरा हमे नियत स्थान पर ही फेकना चाहिए। अभी बारिश के मौसम में हमे स्वच्छता का विशेष ध्यान देना चाहिए।
हम अपने देवास शहर को स्वच्छता में कैसे नं. 1 ला सकते है। इस ओर हमको प्रयास करना है। देश एवं प्रदेश के साथ देवास को भी हमको स्वच्छ बनाये रखना है। केंद्रीय विद्यालय के पूर्व प्राचार्य बालाराम परमार ने भी स्वच्छता को लेकर अपने विचार रखे। सभी उपस्थितो ने पौधा रोपण कर स्वच्छता एवं पर्यावरण सरक्षण की शपथ ली। इस अवसर पर पूर्व सरपंच भंवर सिंह चावड़ा, सेवा भारती के सुरेश यादव, श्रीमती सुशीला चौहान, सुरेश सिंह पवार,विशाल गुजरवाल,अरविंद जी, विजेंद्र सिंह चावड़ा,राजेश सिंह पवार आदि लोग उपस्थित थे।
इसे भी पढे - हरा-भरा देवास शहर के संकल्प के साथ किया पौधारोपण!
इसे भी पढे - विभाग में संविलियन, सांतवा वेतनमान की मांग एवं सरकार शीघ्र बुलाए महापंचायत, नही तो सचिव करेंगे कामबंद, कलमबंद हड़ताल!
Comments
Post a Comment