भारतीय बीज सहकारी समिति में हुए निर्विरोध निर्वाचन!



देवास। भारतीय बीज सहकारी समिति आमसभा की पहली बैठक इफ्को सदन नई दिल्ली में आयोजित की गई। इसमें निर्वाचन की प्रक्रिया की गई। निर्वाचन अधिकारी सुमन कुमारी की उपस्थिति में अधिकारियों काे बोर्ड का निर्विरोध डायरेक्टर चुना गया।



निर्वाचन में डॉ. चंद्रपालसिंह को कृभको अध्यक्ष,डॉ. विजेंद्रसिंह को नेफेड का अध्यक्ष, मीनेश सी शाह को एनडीडीबी का अध्यक्ष चुना गया। इसी प्रकार पंकजकुमार बंसल प्रबंधक निदेशक एनसीडीसी, योगेंद्रकुमार निदेशक विपणन इफ्को चुने गए। बोर्ड डायरेक्टर चुनाव के बाद योगेंद्रकुमार निदेशक विपणन इफ्को को सर्व सम्मिति से भारतीय बीज सहकारी समिति लि का अध्यक्ष चुना गया।







इसे भी पढे - केश शिल्पी बोर्ड अध्यक्ष का देवास आगमन पर स्वागत!


भारतीय बीज सहकारी समिति के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वीके तोमर, कृभको नई दिल्ली के उप महाप्रबंधक जयप्रकाश सिंह, मप्र के मुख्यमंत्री से सम्मानित देवास के प्रगतिशील कृषक धर्मेंद्रसिंह राजपूत ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी










Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में