आयुक्त द्वारा बेकलेन, स्लम एरिया व सफाई कार्यो का सतत निरीक्षण !
- खुले प्लाटो व बेकलेन मे कचरा डालने पर करें चालानी कार्यवाही-आयुक्त
देवास - 3 जुलाई सोमवार को स्वच्छता अभियान अन्तर्गत बेकलेन, स्लम एरिया व सफाई कार्यो का निरीक्षण आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा किया जा रहा है। आयुक्त द्वारा वार्ड 15 अमोना, वार्ड 16 राजीव नगर शासकीय स्कुल के पास, वार्ड 27 ईनानी वकील, पूजा डेरी, वार्ड 28 मे आरएमओ हाउस के पास, वार्ड 29 मे माताजी टेकरी रोड, वार्ड 32 मोदी किराना स्टोर के पास, वार्ड 38 मे भवानी सागर चिंटु गेट के पास, विक्रम सभा भवन के पास, वार्ड 39 शुक्रवारिया हाट ईस्लामिया स्कुल के पिछे, बनी बेकलेन का निरीक्षण किया गया। खुले प्लाटो व बेकलेन मे रहवासियो द्वारा कचरा डालने पर चालानी कार्यवाही किये जाने के सख्त निर्देश वार्ड दरोगा का दिये। इसी प्रकार आयुक्त द्वारा स्लम एरिया के वार्डो मे वार्ड 15 मे अमोना, वार्ड 27 पुराना मछली मार्केट, वार्ड 29 मे माताजी टेकरी रोड, वार्ड 30 अम्बेडकर नगर, वार्ड 43 बालगढ के स्लम एरिया इन क्षेत्रो की सफाई व्यवस्थाओ का निरीक्षण भी किया।
निरीक्षण के दौरान वार्डो मे सफाई के दौरान एकत्रित कचरा तत्काल उठवाये जाने के निर्देश दरोगा को दिये। इसी प्रकार विक्रम सभा भवन के पास स्थित बेकलेन की सफाई के दौरान रवासियो द्वारा कचरा डालने पर चालानी कार्यवाही के निर्देश के साथ ही वार्ड पार्षद के साथ बेकलेन को ओर अधिक साफ रखने के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को प्लान तैयार किये जाने हेतु कहा साथ ही शहर के मध्य की जा रही नालो की सफाई तीव्रगति से हो के साथ जिन रहवासियो द्वारा सीवरेज कनेक्शन नही करवाये हैं उन्हे सीवरेज कनेक्शन करवाये जाने के निर्देश सहायक यंत्री जगदीश वर्मा स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया को निर्देश दिये।
आयुक्त ने ईटावा बस स्टेण्ड, एमजी अस्पताल के सामने, बावडिया स्थित दीनदयाल रसोई केन्द्रो का भी निरीक्षण किया ईटावा स्थित रसोई केन्द्र की छत खराब होने से बारिश के दौरान रैन बसेरा के अतिरिक्त महिला कक्ष मे रसोई केन्द्र स्थापित किये जाने हेतु निर्देेश दिये। आयुक्त के निरीक्षण के दौरान स्वच्छता नोडल अधिकारी सौरभ त्रिपाठी, विशाल जगताप, स्वास्थ्य निरीक्षक अनिल खरे, ओमप्रकाश पथरोड आदि उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़े - आयुक्त ने किया संजीवनी क्लीनिको का निरीक्षण !
इसे भी पढ़े - महापौर जनसुनवाई मे समस्याओ का हुआ निदान !
Comments
Post a Comment