पट्टे की मांग एवं वन विभाग की प्रातडऩा से तंग आकर आदिवासियों ने समाजवादी पार्टी के साथ दिया ज्ञापन!




देवास। जिले के ग्राम गोदना के आदिवासियों की समस्या एवं बार-बार वन विभाग द्वारा प्रताडि़त करने के विरोध में समाजवादी पार्टी ने ग्रामीणजनों के साथ जिलाध्यक्ष इंदसेनराव निमोणकर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में निमोणकर ने बताया कि कांटाफोड़ अंतर्गत ग्राम गोदना में गोंड आदिवासी कई वर्षो से बरसात व ठण्ड में रेवेन्यु की जमीन पर निवास करते हुए पट्टे की मांग करते आ रहे है। उक्त जमीन पर राव साहब का अधिकार था। लेकिन वन विभाग ने उसे अपने कब्जे में करते हुए आदिवासीयों को डरा धमकाकर वहां आने-जाने से रोक दिया। इस जमीन पर कई वर्षो से आदिवासी अपनी जीविका चला रहे है।


वन विभाग द्वारा बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने घोषणा कि है कि जल और जंगल आदिवासीयो का है। उसके बावजूद यहां के कर्मचारी और मैडम आदिवासीयों को जंगल में आने से रोकते हुए भगा रहे है। जो कि आदिवासियों के साथ अन्याय है। ग्राम गोदना के आदिवासियों को रेवेन्यु की जमीन पर शीघ्र पट्टा दिया जाए, जिससे वे अपना व अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। इस दौरान ओमवति शिशुपाल, अनूसइयाबाई संभु, संजूबाई मयाराम, उर्मीला माधोरसिंह, उमाबाई धूरबे कैलाश, सीमा तेजराम, फूलवती अनारसिंह, सेजराम बद्री, मनिषा द्वारका प्रसाद, तेजाबाई बाबू, बब्लू राधेश्याम, पूजा पति संतोष मसकोले, जगदीश मालवीय, रजनी चौहान, नूरीबाई कुमरे, रामभाउ, अनारसिंह बद्रीप्रसाद, सलीता गोविंद, संतोषीबाई राधेश्याम आदि उपस्थित थे।



 














Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग