भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा क्षिप्रा से सुनवानी रोड!
देवास। क्षिप्रा से सुनवानी तक का सीसी रोड़ निर्माण कार्य चल रहा है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष क्षिप्रा धर्मेन्द्र जायसवाल ने आरोप लगाते हुए बताया कि ठेकेदार मार्ग निर्माण में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। सीसी रोड की गुणवत्ता को देखते हुए ऐसा लगता है कि सबसे घटिया निर्माण ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। मार्ग निर्माण में नाम मात्र की बालू रेती मिलाई जा रही है।
साथ ही मिनी प्लांट की सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है। फ्लोरी द्वारा इस काम को किया जा रहा है। जो 4 क्विक मीटर के फ्लोरी है। उसमें मात्र 12 बोरी सीमेंट डाली जा रही है, जबकि 22 बोरी सीमेंट डालने का प्रावधान है। यह रोड मात्र भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है। ना नीचे इसमें कोई बेस बनाया है।
सिर्फ कीचड़ के ऊपर रोड बनाया जा रहा है। जायसवाल ने जब रोड निर्माण के ठेकेदार राजवीर सिंह गौर से संपर्क किया तो उनका कहना था कि आप जैसे नेता बहुत देखे है। मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है। जायसवाल ने कलेक्टर मांग की है कि रोड की गुणवत्ता की जाँच कर ठेकेदार के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।
इसे भी पढे - फल फ्रूट के पैसे मांगे तो दुकानदार पर किया जानलेवा हमला, आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज!
इसे भी पढे - वन विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वन हरियाली महोत्सव शंकरगढ़ पहाड़ी पर मनाया गया!
Comments
Post a Comment