श्रावण का दूसरा सोमवार सोमवती,हरियाली अमावस्या पर ग्राम बड़वेली में वृहद वृक्षारोपण किया गया!



सरदारपुर तहसील की ग्राम,बडवेली - अमावस्या को हरियाली अमावस्या के नाम से जाना जाता है यह दिन पितरों के स्मरण और पौधारोपण के लिए विशेष महत्व रखता है इस उपलक्ष्य मे सोमवार 17 जुलाई को बड़वेली मे वृहद पौधारोपण किया गया पौधारोपण जरूरी है अपितु पौधों को पेड़ बनने तक उनकी पूरी पूरी देखभाल करना भी हमारा दायित्व हैं, उन्होंने पद्धति का वर्णन करते हुए बताया कि किस तरीके से इस पद्धति द्वारा कम से कम जमीन मे सघन जंगल का निर्माण हो जाता है




वहां किस तरह विविध पक्षियों  एवं पतंगों द्वारा बहु विविधता का निर्माण कर लिया जाता है कालांतर मे यह पर्यावरण हितैषी वातावरण निर्मित कर देता है, उन्होंने लगातार गिरते भूजल स्तर की चुनौती से निपटने हेतु  वर्षा जल को सहेजने और संरक्षित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। 






अन्यथा आने वाली पीढ़ी के साथ हम न्याय नहीं कर रहे होंगे बारोड,परिवार,के सदस्यों  ने  सती माता मंदिर प्रांगण में तालाब की पाल पर 21, अनेक प्रजाति के पेड़ पौधे का,पौधारोपण  बडवेली पर  किया सभी ने मिलकर पर्यावरण कोसंरक्षित करने और अपने ग्राम बडवेली,को हरा-भरा पौधे बनाने हेतु प्रतिवर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसे जीवित रखने का संकल्प भी लिया








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में