भुगतान आदेश प्रदान कर कलेक्टर ने सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों का किया सम्मान!



देवास। भुगतान आदेश प्रदान करते हुए कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने विगत माह सेवानिवृत्त हुए 35 अधिकारी-कर्मचारियों का समारोह आयोजित कर स्वागत सम्मान किया। जिला पेंशन एसोसिएशन अध्यक्ष गंगासिंह सोलंकी ने बताया कि कलेक्टर सभागृह में समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जिलेभर के सेवानिवृत्त हुए अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। कलेक्टर गुप्ता ने सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों से चर्चा कर उनके द्वारा किए कार्यो के बारे में जानकारी लेकर स्वस्थ रहने की कामना कर सभी का शाल-श्रीफल भेंटकर एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया। समारोह में पेंशनर्स कर्मचारी सौभाग सिंह ठाकुर ने अपनी पेंशन राशि से पांच हजार रूपए की राशि का चेक रेडक्रॉस संस्था में कलेक्टर को भेंट किया।





     अपर कलेक्‍टर कवचे ने कहा कि बाढ़ नियंत्रण के लिए बनाये गये कंट्रोल रूमों को 24×7 संचालित रखें। कंट्रोल रूम से संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहें। जिले में लगातार मॉनिटरिंग करते रहे और जानकारियां जिला मुख्‍यालय पर भेंजे। सभी एसडीएम, बीएमओ, सीएमओ और पीएचई विभाग के अधिकारी बरसात के संबंध में बैठक कर लें। बरसात में पानी की वजह से बीमारी नहीं फैले इस संबंध में कार्यवाही करें। राजस्‍व विभाग के अधिकारी सीमांकन, बटवारा संबंधित मामलों का निराकरण करें।





     अपर कलेक्‍टर कवचे ने कहा कि 02 अगस्‍त को मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन होगा। 03 अगस्‍त से 10 अगस्‍त तक सेक्‍टर अधिकारी मतदान केन्‍द्रों का निरीक्षण करेंगे। मतदाता सूची का वाचन करेंगे। सभी सेक्‍टर अधिकारियों को इस संबंध में ट्रेनिंग दी गई है। जिले में मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 02 अगस्त से 31 अगस्‍त तक किया जायेगा। जिसमें नवीन मतदाता/छूटे हुऐ पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज, संशोधन, नाम हटाने संबंधी कार्य किया जायेगा।  





     अपर कलेक्‍टर कवचे ने कहा कि क्षिप्रा के आस-पास अतिक्रमण हटाने एवं क्षिप्रा में  मिल रहे गंदे पानी के संबंध में क्‍या-क्‍या कार्यवाहियां की गई है। इस संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारी कार्यवाहियों की रिपार्ट शीघ्र प्रस्‍तुत करें। जिले में कोटवारों का पेमेंट शीघ्र करें। उन्‍होंने कहा कि अधिकारी अपने विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की जानकारी अपडेशन के लिए कोषालय को शीघ्र भेंजे।





     अपर कलेक्‍टर कवचे ने कहा कि जिले में 15 अगस्‍त की तैयारियों के संबंध में बैठके आयोजित कर लें। मोहर्रम एवं अन्‍य त्‍योहारों के संबंध शांति समिति की बैठक आयोजित करें। उन्‍होंने कहा कि ‘’मेरा स्‍कूल स्‍मार्ट स्‍कूल’’ अभियान के तहत जिले की स्‍कूलों में टीवी स्‍टांल करें। सीईओ और सीएमओ सामाजिक न्‍याय विभाग से पेंशन प्राप्‍त करने वाले नागरिकों की जानकारी विभाग को प्रेषित करें। उन्‍होंने कहा कि लोक सेवा ग्‍यारंटी के प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करें।  



नवागत जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती निरूपमा पालीवाल एवं जिला कोषालय अधिकारी नेहा कलचुरि ने भी सहयोग कर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन भुगतान आदेश प्रदाय कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नेहा कलचुरि ने अपने कार्य के अतिरिक्त पेंशन विभाग का कार्य भी कुशलता पूर्वक अपने विभागीय कर्मचारियों के साथ रहकर विभाग में पूर्व से लंबित रहे, कार्यो को मूर्त रूप देकर मप्र में जिले को प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाने पर पेंशनर्स एसो. की ओर से जिला कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। 


पेंशनर्स एसो. अध्यक्ष सोलंकी ने भी सम्मानित करते हुए सभी उपस्थित पेंशनरों को संबोंधित किया। समारोह में पेंशनर्स सौभाग सिंह ठाकुर, करणिक, सुगर सिंह राजपूत, प्रकाश शर्मा, हबीब खां, प्रदीप कुमार खोचे, जगदीश जायसवाल, आबिद हुसैन, गुलशन, श्रीमती रेणुमा अली, श्रीमती सुनीता सक्सेना, श्रीमती सुनीता पाण्डेय, श्रीमती शारदा चौहान, आरिफ अली, श्री गोरधन आदि अन्य सेवानिवृत्त हुए जिन्हें कलेक्टर ने सम्मानित किया। पेंशन कार्यालय के श्री विश्वकर्मा, मनीष कौशल, हेमंत, प्रेम, अन्य विभाग से श्रीमती सुनीता, वर्मा, विजय विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। अंत में आभार पेंशन कार्यालय के एटीओ श्री विश्वकर्मा एवं मनीष कौशल ने माना।









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !