पार्षद श्रीमती आहुजा सिन्धु महिला मण्डल की अध्यक्ष मनोनीत! Councilor Mrs. Ahuja Sindhu Nominated President of Mahila Mandal!



देवास। पूज्य सिंध हिन्दू पंचायत का विगत दिनों सामाजिक आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें सिन्धु भवन ट्रस्ट में नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल पंजवानी ने आगामी 2 वर्ष के लिये सभी वरिष्ठ जनों की सहमति से 8 वरिष्ठ सदस्यों की सलाहकार समिति 22 सदस्यों की कार्यकारिणी का गठन किया। कार्यकारिणी में महिला मंडल अध्यक्ष पद पर दिव्या (सोनी) आहुजा पार्षद को नियुक्त किया गया। 


श्रीमती आहुजा के मनोनयन पर विधायक गायत्री राजे पवार, जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, विधानसभा संयोजक ओम जोशी, सभापति रवि जैन, देविप्रा अध्यक्ष राजेश यादव, नेता सत्तापक्ष मनीष सेन, मनीष जैन, पार्षद रितु सवनेर, मंजू मुकेश मोदी, अंतिम अजय पडियार सहित समाजजनों, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने बधाई दी। साथ ही समाजजनों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत भी किया गया।








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !