प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना का लाभ लेकर पंकज दूसरों को दे रहे हैं रोजगार!
आत्मनिर्भर बनने पर प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री चौहान को दे रहे है धन्यवाद!
देवास - शासन की योजना का लाभ पाकर जिले के बेरोजगार युवा रोजगार तो पा रहे हैं, साथ ही दूसरे लोगों को भी रोजगार प्रदान कर रहे हैं। इन्हीं योजनाओं का लाभ पाने वालों में सोनकच्छ तहसील के ग्राम बडी चुरलाय के पंकज पाटीदार ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना का लाभ लिया तथा खुद का उद्योग प्रारंभ किया। आज वे दूसरों को रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं। योजना का लाभ मिलने एवं निर्माण इकाई प्रांरभ होने से पंकज काफी प्रसन्न है। उनके द्वारा बैंक की किस्त भी नियमित चुकाई जा रही है। आत्मनिर्भर बनने पर हितग्राही पंकज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दे रहे है।
इसे भी पढे - सकारात्मकता से स्वच्छता के बारे में बच्चों को दिया संदेश, शपथ दिलाकर किया किया पौधारोपण!
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के बारे में विस्तृत जानकारी पंकज पाटीदार को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र देवास द्वारा प्रदाय की गयी। ऑनलाइन पोर्टल पर ऋण प्रकरण तैयार कराकर भारतीय स्टेट बैंक देवासमें प्रेषित किया। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा रूपये 20 लाख रूपये का ऋण इंजीनियरिंग वर्क्स (एग्रीकल्चर एक्यूपमेंट) निर्माण के लिए स्वीकृत किया गया। पंकज पाटीदार द्वारा गुरूकृपा उद्योग के नाम से इकाई नेवरी फाटा ग्राम खोनरपिपल्या में संचालित है। पंकज पाटीदार द्वारा 10 व्यक्तियों को रोजगार प्रदाय किया जा रहा है एवं उनके द्वारा 60 हजार रूपये मासिक आय प्राप्त की जा रही है। शासन द्वारा नियमानुसार स्वीकृत ऋण राशि पर 35 प्रतिशत मार्जिनमनी सहायता भी प्राप्त की गयी हैं।
इसे भी पढे - हरा-भरा देवास शहर के संकल्प के साथ किया पौधारोपण!
इसे भी पढे - विभाग में संविलियन, सांतवा वेतनमान की मांग एवं सरकार शीघ्र बुलाए महापंचायत, नही तो सचिव करेंगे कामबंद, कलमबंद हड़ताल!
Comments
Post a Comment