केमिकल युक्त खाद हमारे स्वास्थ्य को पहुंचाती है नुकसान !
- कृषि दर्शन कार्यक्रम में युवा कृषक राजपूत ने किसानों को सलाह देते हुए कहा
देवास। आज की जरूरत जैविक खेती को अपनाने की है। केमिकल से निर्मित खाद न केवल हमारी धरती को बंजर कर रही है, बल्कि हमारे स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर डाल रही है। हम फसलों में जैविक खाद का उपयोग करेंगे तो उत्पादन भी बेहतर होगा और जैविक खाद से उत्पन्न अनाज हमारी सेहत के लिए भी गुणकारी होगा। मप्र शासन से विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित प्रगतिशील किसान धर्मेंद्रसिंह राजपूत ने ये विचार दूरदर्शन भोपाल द्वारा आयोजित कृषि दर्शन कार्यक्रम में किसानों को सलाह देते हुए व्यक्त किए।
कृषक राजपूत ने किसानों से कहा, कि मैं स्वयं पिछले कई वर्षों से जैविक खेती कर रहा हूं। सिर्फ सात बीघा में मिश्रीत खेती करता हूं और सभी फसलों में उत्पादन भी औसत रूप से ठीक-ठाक बैठता है। इस बार रेजबेड पद्धति से सोयाबीन लगा रहा हूं। किसानों को भी इसी पद्धति का उपयोग कर सोयाबीन लगाना चाहिए। इस पद्धति से अधिक बारिश के दौर में भी नुकसानी की आशंका कम रहती है। कृषक राजपूत ने कहा, कि कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत बांस रोपण पर जोर दिया जा रहा है। किसानों को भी चाहिए कि वे अधिक से अधिक बांस रोपण करें।
उन्होंने कहा, कि समय-समय पर मिट्टी परीक्षण करवाना चाहिए, जिससे मिट्टी के पौषक तत्वों की जानकारी हो सकती है। कृषक राजपूत ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाने, ऊर्जा संरक्षण, टपक सिंचाई पद्धति का उपयोग करने सहित समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील किसानों से की।
इसे भी पढ़े - कृषक अमरदास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दे रहे हैं धन्यवाद!
इसे भी पढ़े - 17वां भारतीय सहकारी सम्मेलन का हुआ शुभारंभ, सहकारिता संगोष्ठी में 200 किसानों ने लिया हिस्सा !
इसे भी पढ़े - 248 प्लॉट धारकों से कब्जा छीन भूमि मालिक ने जमीन पर चलवा दिया ट्रैक्टर, देवास में 4 करोड़ की ठगी!
Comments
Post a Comment