सर्व शिक्षा अभियान मध्य प्रदेश कर्मचारी संघ के संविदा कर्मी भोपाल महापंचायत में शामिल हुए !

  • नियमित कर्मचारियों की तरह सुविधा देने पर किया आभार प्रकट


देवास। सर्व शिक्षा अभियान कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश जिला देवास। जिला शिक्षा केंद्र देवास से में रोजस्कर प्रभारी यंत्री बड़े हर्षोल्लास के से बताना चाहता हूं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा 4 जुलाई को प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश के समस्त संविदा कर्मचारियों की महापंचायत का सम्मेलन भोपाल में बुलाया गया था। मुख्यमंत्री द्वारा समस्त संविदा कर्मचारियों को नियमित पदों के समस्त 100 प्रतिशत वेतन, हड़ताल के दौरान काटा गया वेतन वापस दिया जाएगा। 


हड़ताल के दौरान संविदा कर्मचारियों पर दर्ज आपराधिक प्रकरण वापस होंग,अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान, नेशनल पेंशन स्कीम का लाभ, स्वास्थ्य बीमा का लाभ।नियमित पदों की भर्ती में संविदा कर्मचारियों को 50 प्रतिशत आरक्षण, नियमित कर्मचारियों के समान अवकाश की पात्रता, नियमित कर्मचारी के समान महिलाओं को मातृत्व अवकाश, हर साल होने वाली एग्रीमेंट की प्रक्रिया समाप्त। मुख्यमंत्री द्वारा लागू की गई शर्तो से संविदा कर्मचारियों में हर्ष की लहर है। कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा है,उनका जीवन स्तर भी ऊंचा उठेगा। सभी की आर्थिक पारिवारिक सामाजिक स्थिति मजबूत होगी। 


हम गर्व से सर उठाकर चलेंगे बच्चों को अच्छी शिक्षा दे पाएंगे  सुरक्षित भविष्य होगा, नौकरी जाने की चिंता नहीं रहेगी। हम संविदा कर्मचारी  मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं देते हैं और बहुत-बहुत धन्यवाद प्रकट करते हैं। उन्होंने हम संविदा कर्मचारियों के लिए इतना बड़ा ऐलान किया। इस सम्मेलन में देवास जिला सर्व शिक्षा अभियान के समस्त इंजीनियर वार्डन लेखापाल एपीसी आईईडी आदि उपस्थित थे।







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में