होली ट्रिनिटी स्कूल प्राचार्य को भेंट की भारत माता व माँ सरस्वती जी की तस्वीर!




देवास। विगत दिनों होली ट्रिनिटी स्कूल में हुए घटनाक्रम से पालक, विभिन्न संगठन सहित अभाविप में रोष व्याप्त है। स्कूल प्रबंधन द्वारा कई वर्षो से कई अनियमित्ता बरती जा रही है। पूर्व में भी होली ट्रिनिटी स्कूल अपने कार्यशैली के कारण चर्चा का विषय बना हुआ था। जहां सभी स्कूल में माँ सरस्वती जी व भारत माता की तस्वीर होती है। 



 





परंतु होली ट्रिनिटी में दोनो तस्वीर शुरू से नहीं है। साथ ही विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को तिलक लगाने व कलावा बांधने पर भी रोका जा रहा था। सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्कूल के नियमों का विरोध करते हुए प्राचार्य को माँ सरस्वती एवं भारत माता की तस्वीर भेंट करते हुए उन्हें स्कूल में लगवाया। उक्त जानकारी नगर मंत्री अमन चौहान ने दी।









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...