लाडली बहना सम्मेलन में मामा शिवराज ने की शिरकत, किया रोड़ शो।



आष्टा/ रायसिंह मालवीय - सीहोर के आष्टा में लाडली बहना सम्मेलन का आयोजन यूं तो 12 जुलाई को होना था लेकिन मौसम खराब यानि भारी बारिश के एलर्ट के कारण आयोजन को 15 जुलाई को किया गया। जिसमे मामा की लाड़ली बहने बस भरभर कर आई , लाडली बहना सम्मेलन में मामा शिवराज सिंह चौहान के आने से लाड़ली बहनों में एक अलग ही जोश और खुशी देखने को मिली। सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने तय समय पर शहीद भगत सिंह महाविद्याल के परिसर में हेलिकॉप्टर से उतरे जहां उन्होने दिव्यांग जनो को इलेक्ट्रिक ट्राई सायकल प्रदान कि, उसके बाद रोड़ शो किया गया।




जिसे बस स्टेंड से शुरु किया, रोड़ शो को मुख्य बाजार से निकाला गया जिसमे आष्टा नगर में सो से ज्यादा मंचो से सीएम शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया गया। रोड शो में हजारों लोगों की भीड़ चल रही थी, और उधर आयोजन स्थल मुखर्जी ग्राउंड भी खचाखच भरा था। विशाल मंच पर सीएम के आते ही लाडली बहनों ने मामा का जोरदार स्वागत किया। सीएम ने नन्नी बालिकाओं का पूजन किया और उनको प्रणाम किया। 



मंच माइक स्टेंड पर सीएम बोलने लगे करीब 5 मिनिट बोलने के बाद वह अपने रंग में दिखे और टी आकार में बने रैंप पर घुमघुम कर भाषण दिए। उन्होने बहनों को कहा की अभी 1 हजार रुपया दे रहा हुं जिसे 3 हज़ार तक ले जाऊंगा। आप निश्चित रहो आपका भाई आपका मामा आपकों पैसा वाला बना देगा।
बीच बीच में सीएम ने कमलनाथ पर भी हमला बोला। 

झलकिया.....

  • सीएम के रोड़ शो में जितनी जनता थी उससे अधिक पांडाल में उनका इंतजार कर रही थी।
  • मौसम साफ़ था पर गर्मी अधिक होने से पंडाल में बैठी लाडली बहने गर्मी से बेहाल दिखी।
  • सीएम के नगर आगमन पर पूरे आष्टा को बैनर पोस्टर और कट आउट से सजा दिया था ।
  • आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए भावी प्रतियासियों में भी बैनर पोस्टर और मंच से स्वागत करने की होड़ मची थी।
  • मंच पर कई नेताओं द्वारा प्रोटोकाल का पालन नहीं करते हुए नियम तोड़ते नजर आएं।
  • कई छोटे नेता फोटो खिंचवाने के चक्कर में मंच पर कई देर तक खड़े दिखे।
इसे भी पढे - जिला अस्पताल में फैली अनियमितता एवं भ्रष्टाचार संबंधी शिकायती पत्र दिल्ली टीम अधिकारी को सौंपा!
  • मंच पर कोई प्रोटोकॉल का नियम फॉलो नही किया गया, जिसे जहां जगह मिली बैठ गया।
  • जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने अपने समर्थकों के साथ सीएम का भव्य स्वागत किया गया।
  • जब मंच पर सीएम भाषण दे रहें थे जब एक लाड़ली बहना आवेदन देने के लिए कुर्सी पर चढ़कर रैंप के पास बहुत देर तक खड़ी रही, उक्त लड़की से जब मीडिया कर्मियों ने पूछना चाहा तो उसने रोते हुए  केवल मामा को ही बताने का कहा , जब सीएम रैंप पर भाषण देते हुए उस लड़की तरफ़ आए तो लड़की ने मामा कहकर आवेदन दिया, लेकिन सीएम ने चलते भाषण को न रोकते हुए आवेदन हाथ में लिया और अपने स्टाफ को पकड़ा दिया। जबकि लड़की सीएम से मिलकर कुछ बात करना चाह रही थी लेकिन सुरक्षा के कारण लड़की मिल नही पाई।
  • रोड शो के दौरान करणी सैनिकों ने काले झंडे दिखाकर नारे बाजी की जिससे रोड़ शो में मौजूद लोगों का ध्यान कुछ समय के लिए उन करणी सैनिकों पर गया।
इसे भी पढे - भौरासा थाना पर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई !
  • 100 से अधिक मंचो से सीएम का स्वागत किया आष्टा वासियों ने।
  • सीएम के कार्यक्रम का कवरेज करने के लिए बनाए गए मंच (मीडिया गैलरी) पर मौजूद मीडियाकर्मी उस समय फ्री नजर आए जब टी आकार में बने रैंप पर चलते हुए सीएम भाषण देते रहें। 
  • कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कन्नौद रोड़ पर जनता का हुजूम देखने लायक था।
  • कार्यक्रम समाप्ति के बाद जमकर बरसे बादल।
इसे भी पढे - नवनिर्मित मंदिर चंदाना में नर्मदेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापना की!









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !