शीतला माता मंदिर महिला मंडल द्वारा ग्यारस पर होता है भजन संध्या का आयोजन!
हाटपीपल्या - नगर के अति प्राचीन प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर पर हर ग्यारस पर शीतला माता मंदिर महिला मंडल समिति द्वारा भजनों का आयोजन रहता है और इस भजनों में पधारी सभी मातृ शक्तियों को नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकांता अरुण राठौर के द्वारा प्रति ग्यारस पर अल्पाहार की व्यवस्था रहती है साथ ही में शीतला माता मंदिर समिति द्वारा फल का वितरण और प्रसाद का वितरण प्रति ग्यारस पर होता है।
सभी मातृशक्ति मिलकर यह भजनों का आयोजन हर ग्यारस पर शीतला माता मंदिर प्रांगण पर करती हैं साथ में सभी नगर वासियों से शीतला माता मंदिर निर्माण समिति ने निवेदन करते हुए बताया कि हर ग्यारस पर शीतला माता मंदिर पर पधारे एवं मंदिर निर्माण में सहयोग प्रदान करें उक्त जानकारी गजेंद्र राणा एवं रितेश जोशी द्वारा दी गई।
Comments
Post a Comment