महापौर जनसुनवाई मे प्राप्त आवेदनो का समय सीमा मे निराकरण करें-महापौर!



देवास - बुधवार 19 जुलाई को महापौर जनसुनवाई मे नगारिको द्वारा अपने-अपने वार्ड क्षेत्रो की निगम संबंधित समस्याओ को लेकर समस्याओ के निराकरण के लिए महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल को आवेदन देकर आ रही समस्याओ का निदान करवाने हेतु कहा। प्राप्त आवेदनो के अनुसार प्रकाश विभाग . जल प्रदाय विभाग एवं लोक निर्माण विभाग से संबंधित आवेदनो को विभागो मे भेजे जाकर निराकरण किये जाने हेतु उपस्थित अधिकारियो को महापौर द्वारा निर्देशित किया गया।









साथ ही प्रकाश विभाग की समस्याओ के लिए दो दिवस मे सुधार कार्य कर लाईट चालु करवाये साथ ही जिन स्थानो पर जारी बारिश मे जल जमाव की स्थिती हो रही है पानी निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। जन सुनवाई मे प्राप्त 13 आवेदनो पर समय सीमा मे निराकरण कर अवगत कराये जाने हेतु महापौर ने जनसुनवाई मे उपस्थित अधिकारियो को कहा।  इस दौरान महापौर श्रीमती अग्रवाल. विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल. पार्षद महेश फुलेरी. पार्षद प्रतिनिधि रामचरण पटेल. राज वर्मा .के साथ 5 मजदूर डायरी एवं 9 लायसेंस का वितरण किया गया।






एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर महापौर का किया स्वागत 

महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने महापौर के साथ विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने कहा शहर के विकास का जो सपना प्रत्येक शहरवासी ने देखा है उस सपने को साकार करने के लिए  हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। इस एक वर्ष में करोड़ों के विकास कार्य हुए हैं। ये कार्य सभी के सहयोग से आगामी वर्षों में भी जारी रहेंगे। इन अवसरो पर पार्षद महेश फुलेरी, पार्षद प्रतिनिधि रामचरण पटेल, राज वार्मा निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी आदि सहित निगम अधिकारी उपस्थित रहे।











Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग