बारिश में मकान हुआ धराशाई ! घर में रखा सामान क्षतिग्रस्त !



भौरासा निप्र/(चेतन यादव) - भौरासा नगर के वार्ड क्रमांक 7 में रहने वाले जगदीश व मुकेश पिता मोतीलाल माली का मकान जो की रामदेव गली में स्थित है, जो कि शाम 6 बजे के दरमियान अचानक से हुई बारिश में इनका मकान धराशाई हो गया, जिसमें किराए से रह रहे नंदकिशोर माली व दिनेश चावड़ा अपने परिवार सहित अचानक से आवाज होती देख घर के बाहर आ खड़े हुए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।





वही बताया जाता है कि इन व्यक्तियों का घर  में रखा सामान छतिग्रस्त हो गया, जिसकी कीमत डेढ़ से दो लाख रुपए बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि घर के अंदर रखी दो टीवी, कूलर, फ्रिज, पंखे व मकान में रखा अनाज गेहूं व दाल व अन्य राशन का सामान पानी में नष्ट हो गया है। वही इस मकान में दो परिवार निवास करते थे। सूचना मिलते ही भौरासा पटवारी सचदेव रावत मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनाया गया। 













Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में