कृषक अमरदास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दे रहे हैं धन्यवाद!
- उत्पादित फसल को जीरो एनर्जी कूल चेम्बर तकनीक से भण्डारित कर बाजार में उचित भाव आने पर बेचता हूं – किसान अमरदास!
- जिले के ग्राम कोथमीर के किसान अमरदास ने उद्यानिकी विभाग की एकीकृत बागवानी विकास मिशन (MIDII) योजना का लाभ लेकर कराया पैकहाउस का निर्माण!
देवास - शासन की मंशा है कि खेती लाभ का धंधा बने, इसके लिए केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा कई किसान हितैषी योजना प्रारंभ की है, जिससे कृषकगण इन योजनाओं का लाभ लेकर खेती से अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं। इन्हीं किसानों में विकासखण्ड कन्नौद के ग्राम कोथमीर के किसान अमरदास पिता रामचंद्र वैरागी है।
इसे भी पढ़े - 17वां भारतीय सहकारी सम्मेलन का हुआ शुभारंभ, सहकारिता संगोष्ठी में 200 किसानों ने लिया हिस्सा !
किसान अमरदास ने बताया कि वे प्याज एवं सब्जियों की फसल लगाते है। पहले प्याज, टमाटर, आलू एवं अन्य सब्जियों की उत्पादित फसल निकलाते ही बाजार में बेचना पड़ता था, जिससे उचित मूल्य नहीं मिल पाता था। उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से जुड़कर मैने अपने खेत पर उद्यानिकी विभाग की एकीकृत बागवानी विकास मिशन (MIDII) योजना में 04 लाख की लागत से पैकहाउस का निर्माण कराया है। जिससे उत्पादित सब्जी फसलों को जीरो एनर्जी कूल चेम्बर तकनीक से भण्डारित कर रखता हूं तथा बाजार में उचित भाव आने पर बेचता हूं। पैकहाउस निर्माण से योजना अनुसार 02 लाख रूपये की अनुदान सहायता भी प्राप्त हुई है। योजना का लाभ मिलने से वे बहुत खुश हैं तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद दे रहे हैं।
इसे भी पढ़े - 248 प्लॉट धारकों से कब्जा छीन भूमि मालिक ने जमीन पर चलवा दिया ट्रैक्टर, देवास में 4 करोड़ की ठगी!
Comments
Post a Comment