लोन की सब्सिडी चार वर्ष बाद भी नही मिली, मूल से ज्यादा भर दिया ब्याज!



देवास। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत लिए गए लोन की राशि आज चार वर्ष बाद भी नही मिली। लोन में ली राशि से ज्यादा ब्याज भर दिया है। उक्त मामले को लेकर जिले के ग्राम बरोठा निवासी गणेश प्रजापति मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे और आवेदन दिया। आवेदन में बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत 2 लाख रूपए का लोन 2019-20 में लिया था। मुझे लोन के अंतर्गत 60 हजार रूपए की सब्सिडी मिलना थी। ग्राम खाद्य उद्योग विभाग के अशोक योगी द्वारा टालम टोली कर फाइल आगे नही भेजी जा रही है। 


चार वर्ष से चक्कर लगा रहा हूँ, लेकिन सही ढंग से जवाब संबंधित अधिकारी द्वारा नही दिया जा रहा है। मेरे बाद जिन लोगों ने लोन लिया था उन सभी की सब्सिडी फाईल आगे बढ़ा दी गई। मुझसे मेरी फाईल आगे बढ़ाने के लिए रूपए की मांग की गई, लेकिन नही दिए। मेरी सब्सिडी की फाईल आगे नही बढ़ी तो मैंने उन्हें दो हजार रूपए दिए। उसके बाद भी आज तक सब्सिडी की फाईल आगे नही भेजी गई। लोन से ज्यादा ब्याज भर चुका हूँ। शिकायतकर्ता ने बताया कि मैं गरीब तबके से आकर परिवार चलाता हूँ। मेरे आवेदन पर तत्काल कार्यवाही कर फाईल को आगे बढ़ाने के आदेश संबंधित अधिकारी को दिए जाए, जिससे मुझे मेरे लोन की सब्सिडी मिल सके।


 














Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में