शासकीय कन्या शाला में शपथ दिला कर मनाया गया अंतरराष्ट्रीय पालीथीन बैग मुक्त दिवस !



हाटपीपल्या (संजू सिसोदिया) - नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय पालीथीन बैग मुक्त दिवस समारोह पूर्वक शिक्षकों , स्काउट/ गाईड और छात्राओं द्वारा मनाया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती पर माल्यार्पण कर वरिष्ठ शिक्षक जाकिर हुसैन पठान व शिक्षिका उषा दुबे द्वारा प्लास्टिक से होने वाले नुकसानों से अवगत कराया गया।


        तत्पश्चात रेडक्रास काउंसलर मुफीद एहमद मंसूरी द्वारा शिक्षकों और छात्राओं को पोलीथीन बैग मुक्त शपथ दिलाई गई कि हम अपने परिवार मित्र और सहयोगियों को भी पालीथीन का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे। अपने शहर, प्रदेश,देश और दुनिया को पालीथीन के ख़तरे से बचाने के लिए भरसक प्रयास करेंगे।


          समारोह में वरिष्ठ शिक्षक व शिक्षिकाए हर्षा जोशी , मालती कारपेंटर, बसकंया पचोरीया, ,अनिल कुंभकार, कैलाश अटाड़िया, अनिल सोलंकी, अशोक सोलंकी, भंवरसिंह गेहलोत, राजपाल चौहान, महेश वर्मा आदि उपस्थित रहे व आभार स्काउट / गाईड शिक्षक रामसिंह चौहान द्वारा किया गया।







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में