संविदा कर्मचारियों को मुख्यमंत्री चौहान ने दी सौगातें, इसके लिए उनका हृदय से धन्यवाद - ओमप्रकाश मालवीय!



देवास - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विगत दिवस हम सभी संविदा कर्मचारियों को जो सौगातें दी है। निश्चित ही यह हमारे भविष्य को उज्जवल करेगी। उनके द्वारा मंच के माध्यम से जो घोषणाएं की है, उससे हम सभी संविदाकर्मियों और हमारे परिवार में खुशियों की लहर आ गई है। हम सभी खुश हैं तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद देते हैं। उक्त बातें देवास जिला अस्पताल में पदस्थ जिला कम्युनिटी मोबीलाइजर ओम प्रकाश मालवीय ने कही।


 मालवीय ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान द्वारा जो प्रमुख घोषणाएँ संविदा कर्मचारियों के लिए की गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान द्वारा मंच से घोषणाएं करते हुए कहा कि संविदा कर्मचारियों की सेवाओं के लिए प्रतिवर्ष अनुबंध की प्रक्रिया समाप्त होगी। संविदा कर्मचारियों को समय-सीमा में नेशनल पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाएगा।संविदा कर्मचारियों को वेतन/मानदेय में पूर्व में निर्धारित 90 प्रतिशत के स्थान पर शत-प्रतिशत राशि प्रदान की जाएगी।संविदा कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए आवश्यक गणना संबंधी कार्यवाही शीघ्र की जाएगी।संविदा कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ भी मिलेगा ।संविदा कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर ग्रेच्युटी की व्यवस्था की जाएगी।विभागों में नियमित पदों पर भर्ती में 50 प्रतिशत पदों पर संविदा कर्मचारियों को आरक्षण रहेगा।    


    संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की तरह अवकाश के साथ मातृत्व अवकाश भी प्रदान किया जाएगा।संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की तरह आकस्मिक, अर्जित और ऐच्छिक अवकाश मिलेंगे।कुछ कारणों से संविदा कर्मचारियों के काटे गए वेतन की राशि वापस की जाएगी। कोई केस नहीं चलेगा।नियमित कर्मचारियों की तरह अनेक लाभ मिलेंगे संविदा कर्मचारियों को सम्मेलन में मुख्यमंत्री चौहान ने संविदाकर्मियों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएँ की। इसमें प्रतिवर्ष सेवा के अनुबंध को समाप्त करने, नियमित कर्मचारियों की तहत अवकाश, बीमा योजना, रिटायरमेंट पर ग्रेच्युटी, अनुकम्पा नियुक्ति के लाभ देने और नियमित पदों पर भर्ती में 50 प्रतिशत स्थानों पर संविदा कर्मियों को आरक्षण की सुविधाएँ शामिल हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वे आश्वस्त है कि संविदा कर्मचारी पहले से भी ज्यादा मेहनत और ईमानदारी से कार्य करेंगे। प्रदेश के नागरिकों की जिन्दगी बचाने, उन्हें विकास का लाभ देने, शिक्षा का प्रकाश फैलाने और जिन्दगी रोशन करने का कार्य संविदा कर्मचारियों को कर रहे हैं।







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में