ढोल-धमाकों और जेसीबी- डंपर के साथ पहुंचे कांग्रेसी संजय नगर कॉलोनी का रोड बनाने !
- बाबा खेड़ापति सरकार का पूजन अर्चन कर शुरू हुआ रोड का काम!
- पूर्व मंत्री सोनकच्छ विधायक वर्मा ने वादा किया था जो निभाया - तालोद!
भौरासा निप्र/(चेतन यादव) - आज सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भौंरासा नगर के संजय नगर कॉलोनी वार्ड क्रमांक 2 में ढोल धमाकों के साथ जेसीबी मशीन व डंपर लेकर पहुंचे दरअसल पूर्व मंत्री सोनकच्छ विधायक सज्जनसिंह वर्मा ने अपना यह वादा निभाया और वादे के मुताबिक उनके यह आने के 14 से 15 दिन बाद रोड का काम शुरू हुआ आपको बता दें कि पिछले दिनों भौरासा नगर परिषद के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2 संजय नगर कॉलोनी के कुछ लोगों द्वारा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अपनी समस्या बताई थी।
इसके बाद पूर्व मंत्री सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा संजय नगर कॉलोनी के लोगों की समस्या जानने पहुंचे थे व रोड का काम भी शुरू करने वाले थे लेकिन इस बीच में सज्जन वर्मा के पहुंचने से तुरंत पहले ही आनन-फानन में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नगर परिषद के द्वारा संजय नगर कॉलोनी के रोड का भूमि पूजन कर दिया गया था जिसके बाद विधायक वर्मा द्वारा भाजपाइयों को 10 से 12 दिनों का समय दिया था कि यह लोग अगर 10 से 12 दिनों में यह रोड बना देते हैं तो ठीक है नहीं तो यह रोड 12 दिन बाद हमारे द्वारा बनाई जाएगी लेकिन इसके बाद आज दिनांक तक यहां मोरम तक नहीं डाला गया जिससे वहा रह रहे लोगों को कीचड़ से सामना करना पड़ रहा था।
जिसको लेकर आज अपना वादा निभाते हुए विधायक वर्मा ने अपने प्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत सदस्य महेंद्रसिंह तालोद को पहुंचाया महेंद्रसिंह तालोद ढोल धमाकों के साथ जेसीबी डंपर के लेकर संजय नगर कॉलोनी पहुंचे और रोड का काम शुरू करवाया गया रोड के काम से पहले बाबा खेड़ापति सरकार का विधि विधान के साथ पूजन अर्चन किया गया इसके बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा तालोद का पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
इसे भी पढे - जनजाति विकास मंच, जिला देवास द्वारा आयोजित शोक सभा में नागरिकों ने अर्पित करी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली!
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रमेशचंद्र इनानी, डॉ रूपसिंह नागर, सरपंच पुरुषोत्तम पटेल, नगजीराम यादव, बच्चू भाई मैव, अनिल जायसवाल ,देवीसिंह लोधी, छगन लोधी, तेजू पटेल, पार्षद संदीप चावड़ा ,अबरार गांधी, अफजल मंसूरी गुलरेज मदनी, लक्की बाबा, सोहेल चिश्ती, शुभम नागर, गणेश नागर, पंकज लोधी, जय प्रकाश चौधरी, बृजमोहन राठौर, अमिता नामदेव सहित सैकड़ों की संख्या में संजय नगर कॉलोनी के आमजन मौजूद रहे।
इसे भी पढे - जनपद पंचायत सीईओ पर सरपंचों से गाली गलौज का आरोप !
Comments
Post a Comment