नगर परिषद भौरासा में कर्मचारी संगठन का हुआ सम्मेलन!

  • भाटिया बने कर्मचारी संघ के अध्यक्ष!


भौरासा निप्र ! (चेतन यादव) भौरासा नगर परिषद में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें निकाय कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष पद हेतु सर्वसम्मति से जयेश भाटिया का नाम प्रस्तावित किया गया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश नगर पालिका निगम / परिषद कर्मचारी संगठन के प्रदेश सचिव हरेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा सभी कर्मचारियों के बीच में जयेश भाटिया के नाम की घोषणा कर उन्हें नगर परिषद भोरासा के कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।



कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद के लेखापाल मुबारिक खान,  वरिष्ठ बाबू अनील नामदेव, जल प्रदाय शाखा के दरोगा रूप सिंह मालवीय,  साबिर खान,देवनारायण लोधी,दिनेश चावड़ा,अमर सिंह कुमावत, परवेज खान, अख्तर खान, जयसिंह ठाकुर, सुनील ठाकुर, कमल नाकोटिया, जुबेर खान, नासिर इरफान खान, रोहित फतरोड़, एवं निकाय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे कार्यक्रम मे आभार अनील नामदेव द्वारा माना गया।







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में