स्वच्छ वार्ड रैंकिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागियो का किया सम्मान !



देवास - स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अन्तर्गत निगम सीमा क्षेत्र के वार्डों में स्वच्छ वार्ड रेंकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें माह जनवरी ,फरवरी एवं मार्च 2023 में की गई स्वच्छ वार्ड रेंकिंग में प्रथम ,द्वितिय एवं तृतीय स्थान पर रहे विजेता वार्डों के दरोगाओं एवं सफाई मित्रों का निगम बैठक हॉल में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुष्प माला से निगम झोनल अधिकारियों द्वारा सम्मान किया।


माह जनवरी में प्रथम स्थान वार्ड 40 द्वितीय स्थान वार्ड 10 तृतीय स्थान वार्ड 27,  माह फरवरी में प्रथम स्थान वार्ड 09 द्वितीय स्थान वार्ड 13 तृतीय स्थान वार्ड 18, माह मार्च में प्रथम स्थान वार्ड 30 द्वितीय स्थान वार्ड 42 तृतीय स्थान वार्ड 02, सम्मान के दौरान झोनल अधिकारी जगदीश वर्मा द्वारा विजेताओं को सम्मानित करते हुए उद्बोधन में  कहा सफाई मित्र अत्यंत ही विषम परिस्थितियों में कार्य करते हैं, जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है। सभी विजेता वार्डों के दरोगा एवं सफाई कर्मियों को शुभकामनाएं प्रेषित की झोनल अधिकारी दिनेश चौहान ने कहा हम सभी मिलकर देवास शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में अग्रसर रहेंगे।







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में