जिले के उपभोक्ताओं को बिजली उपयोग के लिए वार्षिक 808 करोड़ की सब्सिडी!



देवास - बिजली वितरण कंपनी रियायती बिजली के लिए अटल गृह ज्योति योजना , अटल कृषि योजना आदि का प्रभावी क्रियान्वयन कर रही है। इसी के लिए मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने देवास जिले के लाखों उपभोक्ताओं को हर माह सब्सिडी प्रदान की है। जिले के जिले में देवास शहर, देवास ग्रामीण, सोनकच्छ, कन्नौद, बागली आदि क्षेत्र के करीब पौने चार लाख उपभोक्ताओं की प्रतिमाह मदद की गई है। जिले में बारह माह के दौरान करीब 808 करोड की सब्सिडी दी गई है।   


मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि देवास जिले में करीब पौने चार लाख उपभोक्ता योजनाओं का लाभ ले रहे है। यहां वार्षिक सब्सिडी निमाड़ का आंकड़ा 808 करोड़ रूपए है। जिले में अटल गृह ज्योति योजना के तहत 12 से 13 करोड़ रूपए प्रतिमाह एवं 160 करोड़ से ज्यादा राशि वार्षिक सब्सिडी के रूप में प्रदान की जाती है। 











जिले के सवा लाख के करीब किसानों को भी 92.50 प्रतिशत से लेकर शत प्रतिशत तक रियायत दी जाती है। तोमर ने बताया कि एक हेक्टेयर तक जमीन एवं पांच हार्स पावर तक के पंप वाले अजा, जजा के किसानों को पूर्णतः निःशुल्क बिजली मुहैया कराई जाती है। 


क्षेत्र में उद्वहन सिंचाई योजना, स्ट्रीट लाइट के लिए भी सब्सिडी दी जा रही है। 14 हार्स पॉवर की मोटर वाले एक उपभोक्ता का बिल वार्षिक बिल करीब 1.68 लाख होता है, इसमें 1.47 लाख की सब्सिडी मप्र शासन द्वारा देय है। जारी वित्तीय वर्ष में मालवा-निमाड़ में 9200 करोड़ की सब्सिडी के लिए प्रावधान किया गया है।









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में