संस्था मां शारदा ने 71 बच्चो को दी आर्थिक सहायता : पूर्व मंत्री वर्मा के हाथो वितरित हुई राशि!




भौंरासा निप्र -(चेतन यादव) - भौरासा नगर में कई दिनों से इंदौर की संस्था मां शारदा के द्वारा कई अलग अलग आयोजन किए गए जिसमे आज एक नया व नया आयोजन नगर में देखने को मिला, जिसमे नगर से आए 71 आवेदन को पास करते हुए बिना पिता के बच्चो को 1000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई कार्यक्रम चौधरी समाज धर्मशाला में आयोजित किया गया, जिनमे मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व क्षेत्र के विधायक सज्जन सिंह वर्मा रहेकार्यक्रम का संचालन संस्था के संरक्षक प्रमोद कुमार द्विवेदी ने किया 


अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा की एक दिन मैने अपने मन में विचार किया की किस तरह से पीड़ित शोषित वंचितों को सेवा कर सके? तो एक रास्ता मुझे सुझा जिसमे पहले मेने नगर के बिना पिता के जरूरतमंद बच्चों को मदद करने का विचार बनाया और हमारी टीम ने नगर से आवेदन मंगवाना शुरू किए, जिसमें 15 दिन की मेहनत के बाद नगर से 71 बच्चो को चयन कर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो की आज यह सफल रहा, जिसमें मुख्य अतिथि सज्जन सिंह वर्मा ने अपने हाथो से 11 बच्चियों को चेक प्रदान किए अन्य बच्चो को संस्था के संरक्षक ने अपने हाथो नगद राशि प्रदान की वर्मा ने यहा अपने उद्बोधन में कहा की ये एक अच्छी पहल है हम सब मिल के चाहते है कि समाज में अगर कोई है जिसे आज हमारी जरूरत है तो उस तक कैसे पहुंचा जाए? कैसे उसकी मदद की जाए? तो कई बाते सामने आती है, पर बहुत बार धरातल पर नही पहुंच पाते 




आज संस्था मां शारदा इंदौर ने इन बच्चो को एक जाजम पर लाकर उनकी सहायता की है जिससे हमे काफी खुशी है कि आज में आपके साथ इस अवसर पर मौजूद हु ऐसी ही सूची हम बना रहे है जिससे की उनकी मदद हम कर सके उनका साथ निभा सके इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रमेश चंद्र ईनानी, प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज शुक्ला, पार्षद अबरार गांधी, गुलरेज मदनी, अफजल मंसूरी, संस्था के संतोष नामदेव, चेनसिंह यादव, जीवन यादव, दशरथ ठाकुर, दिलीप नामदेव, मंगलेश चौधरी, अंशुल राठौर, सचिन ठाकुर, आयुष नामदेव, पांडुलाल पार्षद, लक्की बाबा, गणेश नागर व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...