केंद्रीय मंत्री गडकरी द्वारा 60 किलोमीटर के दायरे में एक टोल टैक्स की घोषणा पर नहीं हुआ अमल !

  • देवास उज्जैन रोड पर बांगर के पास व घटिया के पास बनाया जा रहे है टोल टैक्स!
  • किसानों, व्यापारियों एवं नौकरीपेशा वर्ग को टोल टैक्स का पड़ रहा है आर्थिक बोझ!
  • वाहन खरीदते समय आजीवन रोड टैक्स भरने के बाद भी टोल टैक्स पर देना पड़ रही है राशि - चंदाना!


देवास। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा करीब 8 माह पूर्व घोषणा की गई थी कि 60 किलोमीटर के दायरे में मात्र एक टोल टैक्स रहेगा। बाकी टोल 3 माह में बंद कर दिए जाएंगे। लेकिन फिलहाल कोई टोल टैक्स बंद नहीं किए गए हैं। बल्कि 2 टोल इंदौर बायपास, तीसरा बालगढ़, चौथा भोरासा, पांचवा मक्सी रोड, छटा नवा खेड़ा, सातवा धर्मपुरी, आठवां चिंतामन गणेश और नवा टोल घटिया में निर्माणाधीन है, 10 वा टोल बांगर के पास बन रहा है। 60 किलोमीटर के दायरे में कुल मिलाकर 10 टोल हो जाएंगे। केंद्रीय मंत्री द्वारा की गई अपनी ही घोषणा पर अमल नहीं किया जा रहा है। 







सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व जनपद सदस्य ठा. मोहन सिंह चंदाना ने बताया कि इंदौर के किसानों की देवास में, देवास के किसानों की उज्जैन में ,उज्जैन के किसानों की  जमीने है,  जिस पर खेती किसानी के लिए किसानों का आना जाना लगा रहता है। चंदना ने कहा कि जब वाहन लेते समय वाहनों का आजीवन रोड टैक्स जमा करवाया जाता है तो फिर अलग से टोल टैक्स क्यों लिया जाता है। 








किसानों, व्यापारियों के साथ नौकरीपेशा वर्ग को भी डेली अप डाउन में टोल टैक्स का आर्थिक बोझ पड़ रहा है। चंदना ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व क्षेत्रीय सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी से टोल टैक्स बंद कर किसानों, व्यापारियों व डेली अप डाउन करने वाले नौकरीपेशा वर्ग को शीघ्र राहत प्रदान करने की मांग की गई है।








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग