अमहिया में चलती गाड़ी से कूदे लूट के दो आरोपित : एसआई समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित!



रीवा। सतना जिले के नागौद पुलिस की अभिरक्षा से लूट के दो आरोपित फरार हो गए। काफी मशक्कत के बाद भी दोनों काे नहीं पकड़ा जा सका है। नागौद पुलिस लूट के आरोपितों को लेकर रीवा आई। माल बरामद करने अमहिया स्थित घर आ रही थी। इसी बीच दोनों चलती गाड़ी से कूद गए।

जब तक वाहन रुका, तब तक दोनों भाग गए!

जब तक पुलिस का वाहन रुका। तब तक दोनों सकरी गलियों का फायदा उठाते हुए भाग गए। वारदात के बाद पुलिसकर्मी कई घंटों तक तलाश किए। जब सफलता नहीं मिली तो वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। उक्त घटना क्रम में नागौद पुलिस की लापरवाही देख सतना एसपी आशुतोष गुप्ता ने एसआइ खुमान सिंह समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। अब अमहिया पुलिस की मदद से लुटेरों की तलाश जारी है।


क्या थी घटना ?

सतना पुलिस के अफसरों का कहना है कि बोलेरो में सवार एसआइ खुमान सिंह आगे की सीट पर बैठे थे। वहीं एएसआइ राजेश तिवारी, हेड कांस्टेबल धमेन्द्र, अनिल यादव सहित कांस्टेबल धमेन्द्र सिंह बीच की सीट पर सवार थे। जबकि इमरान शाह उर्फ इब्बू और मोहम्मद अली असगर उर्फ साेनू टकला दोनों निवासी अमहिया पीछे की सीट पर बैठे थे।


मानस भवन के पास जाम लगा था, इसी बीच गेट खोलकर भागे!

अमहिया थाने से नजदीक मानस भवन के पास जाम लगा था। इसी बीच दोनों गेट खोलकर भाग गए। पुलिसकर्मियों ने पीछा किया। पर दोनों भीड़ में गुम हो गए। दो शातिर बदमाशों के भागने की खबर सतना एसपी को दी गई। उन्होंने रीवा एसपी विवेक सिंह से बात कर सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी को मौके पर भेजा। तब तक दोनों आरोपी पुलिस की पकड़ से बहुत दूर जा चुके थे।
















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में