मुख्यमंत्री चौहान 31 जुलाई को देवास जिले के खातेगांव में आएंगे !
- खातेगांव में विकास पर्व के तहत आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल!
देवास - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 31 जुलाई को देवास जिले के खातेगांव आएंगे। प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री चौहान 31 जुलाई को दोपहर 02.10 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 02.45 बजे देवास आयेंगे। मुख्यमंत्री चौहान खातेगांव में विकास पर्व के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। हंडिया माइक्रोउद्यम सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन करेंगे, विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ करेंगे।मुख्यमंत्री चौहान दोपहर 06.15 बजे खातेगांव से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
इसे भी पढे - उत्कृष्ट विद्यालय देवास में 657 दिव्यांगजनों को 960 निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों का किया वितरण!
इसे भी पढे - नवागत आयुक्त रजनीश कसेरा ने किया पदभार ग्रहण!
Comments
Post a Comment