मुख्‍यमंत्री चौहान 31 जुलाई को देवास जिले के खातेगांव में आएंगे !

  • खातेगांव में विकास पर्व के तहत आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल!
देवास -  मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 31 जुलाई को देवास जिले के खातेगांव आएंगे।  प्राप्‍त दौरा कार्यक्रम अनुसार मुख्‍यमंत्री चौहान 31 जुलाई को  दोपहर 02.10 बजे भोपाल से प्रस्‍थान कर दोपहर 02.45 बजे देवास आयेंगे। मुख्‍यमंत्री चौहान खातेगांव में विकास पर्व के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। हंडिया माइक्रोउद्यम सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन करेंगे, विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ करेंगे।मुख्‍यमंत्री चौहान दोपहर 06.15 बजे खातेगांव से भोपाल के लिए प्रस्‍थान करेंगे।


 












Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग