वार्ड 30 मे किया सेवा दिवस का आयोजन! Organized Service Day in Ward 30!
देवास। एक वर्ष पूर्व 13 जुलाई को नगर निगम चुनाव में शहरवासियों ने अपने जनप्रतिनिधियों का चयन किया था। गुरुवार को वार्ड क्रमांक 30 मे पार्षद व निगम शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ अध्यक्ष शीतल गेहलोत ने इस दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया ओर गरीमामय कार्यक्रम मे विशेष रूप से उपस्थित विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल के साथ वार्ड के सफाई मित्रो का सम्मान करते हुए रैनकोट, ट्राइसिकल, बरसाती का वितरण किया।
इसे भी पढे - स्कूलों में फर्नीचर प्रोजेक्ट एक्ट-ईव फाउंडेशन के कार्यक्रम में कलेक्टर ने उद्योगों से सहयोग की अपील की !
वार्ड को हराभरा बनाने के लिए विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। एक गरीब परिवार को अंत्येष्टि सहायता भी उपलब्ध कराई। गजरा गियर्स चौराहा पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि गेहलोत ने यह एक अनूठी पहल की शुरूआत की है। इस पहल मे वार्ड 30 मे विभिन्न आयोजनो के साथ पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए पौधा रोपण कार्य कर सभी को प्रेरणा दी। मैं वार्डवासियों व शहरवासियों को शुभकामना देता हुॅ की हमारे एक वर्ष के कार्यकाल मे विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के नेतृत्व मे सभी वार्डो मे करोड़ों के विकास कार्य हो रहे हैं।
इसे भी पढे - विश्व पेपर बैग दिवस पर स्वच्छ ब्रांड एंबेसडर "सोनी ने दुकान, ठेले होटल संचालकों को दिया जीरो वेस्ट चौपाटी का संदेश!
सभापति जैन ने कहा आज के ही दिन जनता ने हमें चुना था। हम इसके लिए हृदय से आभारी है। हमारा भी दायित्व बनता है कि हम निरंतर जनता की सेवा करते रहे। हम ग्रीन देवास के लिए भी लगातार काम कर रहे हैं। जो पहल सेवा दिवस के रूप में की है, इसके लिए भी धन्यवाद देता हूं। जिला अध्यक्ष श्री खंडेलवाल ने कहा वार्ड और शहर में जो विकास कार्य हुए हैं, उनकी चर्चा करना चाहिए। शहर विकास के लिए नगर निगम की पूरी टीम लगी है। देवास में 200 से ढाई सौ करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य चल रहे हैं। किये जा रहे विकास कार्यो से वार्ड का परिद्श्य बदलने का प्रयास कर रहे हैं। पार्षद श्री गेहलोत ने वार्ड में किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए कहा विकास कार्यों में लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण होना है।
कायाकल्प योजना में 19 लाख रुपए लागत से सड़क स्वीकृत है। उमाकांत कॉलोनी में दो सड़कों को मिलाने वाली सड़क पर अतिक्रमण हटाकर वहां सौंदर्यीकरण किया। वार्ड में 50 से अधिक बिजली पोल लगाकर प्रकाश की व्यवस्था की। तीन स्थानों पर हाईमास्ट भी लगाये। पार्षद गेहलोत ने शक्तिनगर व आदर्शनगर में रोड निर्माण करवाने की मांग भी महापौर प्रतिनिधि व सभापति के समक्ष रखी। कार्यक्रम में श्री गेहलोत एवं सामाजिक कार्यकर्ता एवं मॉ चामुण्डा इन्डष्ट्रीज से विनय कावले एवं शीतल गेहलोत ने अतिथियो से हाथ ठेला चलाने वालों को रेनकोट व झुग्गी में रहने वाले परिवारों को बरसाती का वितरण करवाने के साथ ही दिव्यांग बहन को अतिथियों ने जब ट्राइसिकल भेंट की तो उसके चेहरे पर खुशी के भाव झलक उठे। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि अजय पंडित, देवेंद्र शर्मा, एडवोकेट आशुतोष यादव, रउफ कामदार सहित वार्डवासी उपस्थित थे। आयोजन में संस्था युवा शक्ति, संस्था सक्षम एवं संस्था तुलजेश्वरी के सदस्यों का भी सहयोग रहा।
Comments
Post a Comment