248 प्लॉट धारकों से कब्जा छीन भूमि मालिक ने जमीन पर चलवा दिया ट्रैक्टर, देवास में 4 करोड़ की ठगी!
देवास। शहर में फर्जी कॉलोनाइजर से पीड़ित प्लाट धारक बड़ी संख्या में बीएनपी थाना पर एक फर्जी कॉलोनाइजर की शिकायत करने पहुँचे। शिकायत में पीडि़त प्लाट धारक प्रकाश राठौड़ ने बताया कि हमारी आनंद फार्म हाउस नाम की एक कॉलोनी है जो कि उज्जैन रोड बाईपास भीमसी रोड से लगी हुई है। 2019 में लगभग 248 लोगों ने वहां पर प्लॉट लिए थे। जिसमें से 120 लोगों की रजिस्ट्री है। सभी प्लॉट धारकों ने अपना पूरा पैसा जमा कर दिया था तथा सभी प्लाट धारकों को कब्जा भी मिल गया था।
लेकिन भूमि मालिक दिलीप अग्रवाल ने सभी प्लाट धारकों के कब्जे जबरदस्ती वहां से हटा दिए। पीड़ित प्लाट धारकों का कहना है कि उन्होंने प्लाट सोहन नान्देल से लिए थे जो कि कॉलोनाइजर के रूप में पंजीकृत भी नहीं है, चूंकि सोहन नान्देल ने दिलीप अग्रवाल को जमीन का पूरा पैसा नहीं दिया तो दिलीप अग्रवाल ने सभी प्लाट धारकों से कब्जा लेकर सम्पूर्ण 22 बीघा जमीन पर ट्रैक्टर चलवाकर फसल बो दी। इस सवाल पर कि जब भूमि मालिक दिलीप अग्रवाल को पैसा पूरा नहीं गया तो सोहन नान्देल ने रजिस्ट्रियां कैसे कर दी।
इस पर प्लाट धारकों का कहना है कि दिलीप अग्रवाल और सोहन नान्देल के बीच आपसी सामन्जस्य था, लेकिन जब दिलीप अग्रवाल को सोहन नान्देल ने जमीन का पूरा पैसा पूरा नहीं दिया तो उसने करार तोड़ दिया और सभी प्लाट धारकों से कब्जा ले लिया 2019 में भी सोहन नांदल की शिकायत की गई थी। प्लाट धारकों का कहना है कि उनके साथ बड़ी ठगी हुई है। ठगी की यह रकम साढ़े तीन से चार करोड़ों के लगभग है। बीएनपी थाने द्वारा उनका शिकायती आवदेन ले लिया गया है और उचित कार्यवाही का आश्वासन मिला है।
Comments
Post a Comment