लियाक़त मंसूरी के नेतृत्व में 24 वें वूशु राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों मारी बाजी!

  • 2 स्वर्ण, 2 रजत और 10 काँस्य  सहित हासिल किए कुल 14पदक


इंदौर संजू सिसोदिया । 24वीं राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता का आयोजन मध्यप्रदेश वूशु संघ द्वारा ग्वालियर में 14 से 16 जुलाई को आयोजित किया गया। वूशु  संघ के अध्यक्ष श्री एन. के. त्रिपाठी जी ने बताया कि इसमें प्रदेश के 45 जिलों के लगभग 510 खिलाड़ियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अनेक पदक जीतें । मेहमान इंदौर के माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल के 23  खिलाड़ियों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया । स्कूल ने अलग - अलग श्रेणियों में कुल 14 पदक हासिल किए । जिसमें 2 स्वर्ण, 2 रजत और 10 काँस्य पदक हासिल किए । 




वुशू टीम अंडर 12 आयु वर्ग में लड़को में आरव खत्री और इसी वर्ग में लड़कियों में सारा शेख, मृदुनिया यादव, अशोणी कुशवाह, अराधना प्रधान, दिशा चौहान ने काँस्य पदक जीतें । अंडर 14 आयु वर्ग में लड़कों में हुजे अली ने गोल्ड और देव शर्मा ने काँस्य और इसी वर्ग में लड़कियों में खुशी शर्मा स्वर्ण, सृष्टि कुमावत ने रजत, आराध्या सेंगर ने काँस्य पदक जीता। 





वुशू टीम अंडर 17 आयु वर्ग में लड़कियों में अंजली कोंगारी ने रजत पदक एवं भूमि सिंह और प्रज्ञा पाल ने काँस्य पदक जीता । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य खिलाड़ी लभयांश पाटीदार, ज़ेनब शेख,अमन राठौड़, नैतिक पटेल,आरती बैरागी,पीयूष राठौड़, आर्यन जाट, कौशिकी जायसवाल, रिषिका पटेल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया । टीम का नेतृत्व कोच लियाक़त मंसूरी हाटपिपल्या ने किया। 




टीम के लौटने पर विद्यालय के एम.डी मयंक भदौरिया, सीईओ श्री रुपेश वर्मा, प्राचार्य श्री श्याम अग्रवाल और उप प्राचर्या श्रीमती मोमित चाटर्जी ने खिलाड़ियों का शाबाशी देते हुए उन्हें बधाई दी। खेल विभाग के एच.ओ. डी गोविन्द मैथिली , समस्त खेल विभाग के प्रशिक्षकों ने एवं सारी माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने खिलाड़ियों कों बधाई दी और उनका मनोबल बढ़ाया।










Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में