जिले की 2 लाख 79 हजार से अधिक लाड़ली बहनों के बैंक खातों में मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री लाडली बहना की दूसरी किस्त की अंतरित!
- जिला स्तरीय कार्यक्रम मल्हार स्मृति मंदिर देवास में हुआ आयोजित!
- 21 वर्ष की विवाहित बहनों एवं ट्रैक्टर मालिक परिवार की बहनों को भी मिलेगा योजना का लाभ, 25 जुलाई से लिए जायेंगे आवेदन!
- देवास जिले में ग्राम/वार्ड स्तर पर 1574 लाडली बहना सेना का किया गठन!
- जिला स्तरीय कार्यक्रम लाडली बहना सेना को दिलाई शपथ, सांस्कृतिक गतिविधियों का हुआ आयोजन!
देवास - जिले की 02 लाख 79 हजार 66 लाड़ली बहनों के बैंक खातों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री लाडली बहना की दूसरी किस्त की राशि राज्य स्तरीय कार्यक्रम इंदौर से अंतरित की। जिला स्तरीय कार्यक्रम मल्हार स्मृति मंदिर देवास में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जिला स्तरीय कार्यक्रम में लाडली बहना योजना पर आधारित नाटक, सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को सुना गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम से घोषणा की कि 21 वर्ष की विवाहित बहनों एवं ट्रैक्टर मालिक परिवार की बहनों को भी योजना का लाभ मिलेगा। योजना का लाभ लेने के लिए 25 जुलाई से आवेदन लिए जायेंगे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, बीजेपी जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सिंह चौहान, नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान, महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इसे भी पढ़े - नगर परिषद भौरासा में कर्मचारी संगठन का हुआ सम्मेलन!
देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज राज्य स्तरीय कार्यक्रम से लाडली बहनों के खातों में मुख्यमंत्री लाडली बहना की दूसरी किस्त अंतरित कर रहे है। बहने प्राप्त राशि का उपयोग अच्छे भविष्य के लिए, अपने बच्चों की शिक्षा के लिए करें। प्रदेश सरकार महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने का कार्य कर रही है।
इसे भी पढ़े - मंदिर के दर्शनार्थियों को भेंट किए औषधीय पौधे ! Medicinal plants presented to the visitors of the temple!
जिला स्तरीय कार्यक्रम में राजीव खंडेलवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गो के लिए कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चला कर योजना का लाभ प्रदेश के नागरिकों को दिया जा रहा है। स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्हें आत्म निर्भर बनाया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा बच्चीयों के लिए लाडली लक्ष्मी योजना चलाई जा रही है। लाडली बहना सेना का गठन किया गया है। जो महिलाओं के हित में कार्य करेंगी।
देवास जिले में ग्राम/वार्ड स्तर पर 1574 लाडली बहना सेना का गठन किया गया है। जिला स्तरीय कार्यक्रम में लाडली बहना सेना को शपथ दिलाई गई कि अपने क्षेत्र की बहनों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देने और जागरूकता बढ़ाने का काम करुँगी। मैं अपने क्षेत्र की बहनों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक मिले, इस काम में हर संभव सहयोग करूंगी। मैं बहनों की अपने परिवार के सदस्य की तरह चिंता करुँगी और उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने में पूरी मदद करुँगी। मैं नशामुक्ति, पेड़ लगाने, बिजली बचाने, साफ-सफाई, बेटी बचाने बेटी पढ़ाने और पानी बचाने जैसे सामाजिक सुधार के अभियानों में बढ़ चढकर भाग लूंगी।
इसे भी पढ़े - सर्व शिक्षा अभियान मध्य प्रदेश कर्मचारी संघ के संविदा कर्मी भोपाल महापंचायत में शामिल हुए !
Comments
Post a Comment