मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना पार्ट—2 के आवेदन फार्म 20 अगस्त तक भरे जावेगें!



देवास - 1 जनवरी 2023 को 21 से 23 वर्ष के बीच की आयु वाली विवाहित बहना जिनमे समग्र पोर्टल पर आधार- केवाईसी पूर्ण बहनो को आवेदन हेतु पात्रता होगी। इसी प्रकार 1 जनवरी 2023 को 23 वर्ष या उससे अधिक 60 वर्ष से कम आयु की ऐसी महिलायें जिनके स्वंय के परिवार मे ट्रेक्टर होने के कारण लाडली बहना योजना से वंचित रह गई या आवेदन नही किया। वे बहना अपने ट्रेक्टर का पंजीयन लेकर आवेदन फार्म भर सकती है। उल्लेखनिय है कि ट्रेक्टर का पंजीयन परिवार के मुखिया का नाम या आवेदनकर्ता बहना के नाम से होना आवश्यक है। ट्रेक्टर का पंजीयन परिवहन विभाग के पोर्टल से परिवार स्वामी का सत्यापन किये जाने के साथ ही एक ट्रेक्टर को एक परिवार हेतु समग्र आईडी मान्य किया जावेगा।


लाडली बहना योजना के आवेदन फार्म निगम कार्यालय के साथ झोन क्रमांक 1 भगवती द्वार सराय परिसर, झोन क्रमांक 2 ईटावा बस स्टेण्ड परिसर के साथ स्थानिय मल्हार स्मृति आडिटोरियम परिसर केन्द्रो पर दिनांक 20 अगस्त 2023 तक भरे जावेगें। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना पार्ट—2 के अन्तर्गत अब 21 से 23 वर्ष के बीच आयु की विवाहित बहनो को भी इस योजना का लाभ दिलाने हेतु मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान ने अवसर प्रदान किया है। जिसका लाभ अब 21 से 23 वर्ष के बीच की हमारी विवाहित लाडली बहना आवेदन कर ले सकती है। लाडली बहनो के लिए बैठने एवं पीने के पानी की व्यवस्था किये जाने के भी निर्देश दिये।

 














Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में