17वां भारतीय सहकारी सम्मेलन का हुआ शुभारंभ, सहकारिता संगोष्ठी में 200 किसानों ने लिया हिस्सा !
देवास। कृभको द्वारा 17वां भारतीय सहकारी सम्मेलन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुभारंभ एवं सीधा प्रसारण के तहत सहकारिता संगोष्ठी का आयोजन प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र/कृषक भारती सेवा केन्द्र सिया में किया गया। मुख्य अतिथि उपायुक्त सहकारिता जिला देवास परमानन्द गोडरिया थे। विशेष अतिथि आर.पी. कनेरीया डीडीए देवास के साथ केवीके देवास वैज्ञानिक डॉ. मनीष सचान, डॉ. नीरजा पटेल, कृभको आम सभा सदस्य मनोहर ठाकुर, विकास पाटिल एडीए, जी.पी शर्मा वरि. क्षेत्रीय प्रबंधक कृभको इंदौर, जन अभियान परिषद ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष व मप्र शासन से सम्मानित ग्राम छोटी चुरलाय के युवा कृषक धर्मेन्द्र सिंह राजपूत के साथ जिला देवास के 200 से अधिक किसानो ने भाग लिया।
इसे भी पढ़े - 248 प्लॉट धारकों से कब्जा छीन भूमि मालिक ने जमीन पर चलवा दिया ट्रैक्टर, देवास में 4 करोड़ की ठगी!
सर्वप्रथम किसानो व अतिथियों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी, माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री के उद्बोधन को लाइव सीधा प्रसारण देखा व सुना। इसके बाद पधारे सभी अतिथियों का पुष्पमाला व पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। संचालक कृभको क्षेत्रीय प्रतिनिधि कृभको देवास राहुल पाटीदार ने किया। क्षेत्रीय प्रतिनिधि कृभको एसपीयु जे.पी. पाटीदार ने कृभको प्रमाणित बीज के बारे मे विस्तार से बताया। वरि. क्षेत्रीय प्रबंधक इंदौर द्वारा कृभको की गतिविधियों व कृभको उत्पादों के बारे मे विस्तार से बताया गया। डॉ. मनीष सचान केवीके द्वारा सोयाबीन फसल की तकनीकी जानकारी दी गई।
आरसीबी कृभको सीहोर द्वारा सहकारिता के विषय पर प्रकाश डालते हुए कृभको द्वारा सदस्य समितियों को लगातार दिए जा रहे 20 प्रतिशत लाभांश की सराहना कीगई। डीडीए देवास द्वारा जैविक खेती, उद्यानिकी फसलों, संतुलित पोषक तत्व, सोयाबीन फसल, खाद आपूर्ति सहकारिता इत्यादि विषयों पर जानकारी दी। साथ ही केबीएसके की जिले मे खाद आपूर्ति की सराहना की गई। डीआरसीएस देवास एवं प्रधानमंत्री जी द्वारा सहकारिता मंत्रालय का गठन व मंत्रालय के गठन की आवश्यकता व समितियों को बहुउद्देशीय बनाना, खाद आपूर्ति, ऋण इत्यादि विषयों पर किसानो को जानकारी दी। उक्त जानकारी लाखन सिंह राजपूत ने दी।
Comments
Post a Comment