चंद्रलोक नगर का मेन रोड विगत 10 वर्षो से निर्माण की राह देख रहा, दिया आवेदन !



देवास। 
एक ओर करोड़ों रूपए के विकास कार्य शहर में किए जा रहे है। वहीं दूसरी ओर चंद्रलोक नगर का मेन रोड जो विगत 10 वर्षो से खस्ता हालत में है। जिसका आज तक निर्माण नही किया गया है। मेन रोड  का शीघ्र निर्माण कार्य करने एवं उससे लगा नाले की सफाई एवं निर्माण की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता आर.बी. भाई पटेल ने कलेक्टर, महापौर एवं निगम आयुक्त को आवेदन सौंपा। पटेल ने आवेदन में बताया कि चंद्रलोक नगर के पार्षद द्वारा वार्ड में नए रोड बनाए जा रहे है। लेकिन अब तक मेन रोड का निर्माण कार्य स्वीकृत नही हो पाया।


इसके पूर्व भी पार्षद से मेन रोड निर्माण की मांग की थी, तब पार्षद ने कहा था कि राशि नही आई है। जैसे ही राशि आएगी रोड का निर्माण कराया जाएगा। मुख्य मार्ग से लगे मंदिर के पास स्थिति नाला निर्माण हेतु जनसुनवाई में आवेदन दिया, लेकिन आज तक निर्माण नही हो पाया। पूर्व पार्षद ने चंद्रलोक नगर/गणेशपुरी क्षेत्र में निर्माण कार्य कराए और दोनों क्षेत्र में रोड भी बनाए, किंतु चंद्रलोक नगर का मेन रोड अपने निर्माण की राह देख रहा है। पटेल ने बताया कि विधायक श्रीमंत पवार शहर में सडक़ों का जाल बिछाने में कोई कसर नही छोड़ रही है।


विगत दिनों 2 करोड़ 98 लाख रूपए की घोषणा से क्षेत्र में सडक़ और नालियां निर्माण का शुभारंभ किया। जिसमें चंद्रलोक नगर के मुख्य मार्ग को शामिल नही किया गया। पटेल ने मांग की है कि शीघ्र चंद्रलोक नगर मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य की स्वीकृत कर पास में स्थित नाली की साफ-सफाई किए जाने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए जाए। जिससे रहवासियों के लिए आवाजाही सुगम हो सके।







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में