सीवरेज की समस्या को लेकर जनसुनवाई में पहुंचे वृन्दावन धाम-1 के रहवासी !

  • लाइन फूटने से तीन वर्षो से परेशान हो रहे क्षेत्रवासी, बीमारी का हो रहा शिकार


देवास। वृन्दावन धाम-1 के कालोनीवासी विगत कई वर्षो से सीवरेज लाईन की समस्या से जुझ रहे है। कई बार जनसुनवाई, नगर निगम आदि जगहों पर आवेदन दे चुके है, लेकिन निराकरण नही हो पाया। कालोनी के रहवासी मंगलवार को पुन: सीवरेज लाईन की समस्या के निराकरण हेतु कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां रहवासियों ने कलेक्टर ऋषव गुप्ता को आवेदन सौंपते हुए बताया कि वृन्दावन धाम कालोनी में गत 3 वर्षो से सीवरेज लाईन की समस्या निर्मित है। जो कि आज तक चली आ रही है। आवेदन देकर धक चुके है, लेकिन स्थाई निराकरण नही हो पा रहा है। इस संबंध में नगर निगम अधिकारी व अमले को अवगत भी कराया। सीवरेज लाईन फुटी होने के कारण खाली प्लाटों में पानी भरा रहता है। जिसके के कारण आए रहवासी बीमारी का शिकार होते है। 




साथ ही स्कूली बच्चों को निकलने, खेलने में परेशानी होती है। इसकी शिकायत सीएम हैल्पलाईन पर भी की, किंतु शिकायत की जानकारी नगर निगम के संबंधित अधिकारी को देकर इतिश्री कर ली। रहवासियों ने बताया कि सीवरेज लाईन फुट जाने से आसपास के रहवासियों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। रहवासियों ने कलेक्टर ने मांग की है कि वर्तमान वर्षा ऋतु प्रारंभ हो चुका है। समय रहते सीवरेज समस्या का स्थाई निराकरण कराया जाए। अन्यथा रहवासियों द्वारा चक्काजाम कर अनशन पर बैठ जायेंगे।


जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी। कलेक्टर ने शिकायत सुनने के बाद जनसुनवाई में बैठे निगम अधिकारी को समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान राजू भाटी, रमेश चौहान, राजाराम, पूंजराज रेकवार, महेश भावसार, दशरथ यादव, प्रहलाद भावसार सहित बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित थे।







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में