विधायक ने किया 1 करोड 48 लाख की लगत से सी.सी. रोड निर्माण कार्यो का भूमिपूजन !



देवास - शहर के सभी वार्डो मे कायाकल्प योजनान्तर्गत सडक निर्माण कार्य किये जा रहे है। जिसके अर्न्तगत 7 जुलाई शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 4 मधुबन कालोनी मे  10 लाख की लागत से रणवीर हनुमान मंदिर के पीछे व अन्य गलियो मे  सी.सी. रोड निर्माण, मधुबन कालोनी मे 9 लाख 20 हजार की लागत से बगीचा निर्माण कार्य, वार्ड 10 मे राज भारती अस्पताल से एम.आर. 8 तक 19 लाख की लागत से सी.सी. रोड निर्माण, वार्ड 11 मुखर्जी नगर की विभिन्न गलियो मे 10 लाख की लागत से सी.सी. रोड निर्माण तथा कुमकुम गार्डन के सामने 10 लाख की लागत से सी.सी. रोड निर्माण एवं पेवर्स ब्लाक कार्य, वार्ड 18  ईदुखां कालोनी मे रेखा तिवारी के निवास से स्कुल तक 12 लाख 50 हजार की लागत से सी.सी. रोड निर्माण, वार्ड 21 एवं 24 के मध्य एबी रोड से रेलवे ट्रेक, कैलादेवी मंदिर मेन रोड पर 77 


लाख 50 हजार की लागत से सी.सी. रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम लोकनिर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, वार्ड पार्षद अनुपम टोप्पो, राहूल दायमा, रितु सवनेर, अर्पणा जोशी, पार्षद प्रतिनिधि राहूल पवार, महेन्द्र देशमुख, पप्पू जोशी, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, रामेश्वर दायमा,  विपुल अग्रवाल, राजेश सहित वार्डवासियो के साथ किया गया। 

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि नगर निगम के द्वारा विभिन्न वार्डो मे विधायक एवं निगम निधि से सतत रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा है।  कायाकल्प योजना अन्तर्गत सडक, मरम्मत एवं निर्माण कार्य होना है। उन वार्डो मे भी भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ करवाये जावेगें। इसी कडी मे आज 6 वार्डो के क्षेत्रो मे कायाकल्प योजना अन्तर्गत भूमिपूजन किया गया है। महापौर ने कहा कि वार्ड 1 से 45 तक मे बिना कोई भेदभाव से शहर के विकास  को ध्यान मे रखते हुए सडक निर्माण एवं मरम्मत के साथ अन्य विकास कार्य भी निगम द्वारा किये जा रहे है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में