कायाकल्प योजनान्तर्गत वार्ड 1 से 45 मे डामरीकरण एवं सी.सी. रोड निर्माण कार्य जारी!



देवास - मध्यप्रदेश शासन की कायाकल्प योजना अन्तर्गत देवास शहर की सड़कों के कायाकल्प हेतु शासन से प्रस्तावित स्वीकृत राशि 6 करोड से अधिक की लागत़ से सड़कों का कायाकल्प किया जा रहा है। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेष अग्रवाल ने बताया कि कायाकल्प योजना अन्तर्गत वार्ड क्र. 01 से 45 तक मे डामरीकरण एवं सी.सी. रोड निर्माण कार्य किया जा रहा है। 


वार्ड क्र. 33 विश्रामबाग मेन रोड़ पर डामरीकरण कार्य, वार्ड क्र. 37 शालिनी रोड़ (सब्जी मार्केट मेन रोड़) पर डामरीकरण कार्य, वार्ड क्र. 38 बस स्टेण्ड परिसर एवं पंहुच मार्ग पर डामरीकरण कार्य, वार्ड क्र. 34, 38 नयापुरा चौक से जवाहर चौक तक डामरीकरण कार्य पूर्ण तथा वार्ड क्र. 02 न्यू देवास गेट से रविदास नगर शासकीस स्कूल तक सी.सी. रोड, कार्य, वार्ड क्र. 03 एबी रोड़ तुलजा विहार गेट से सतपुड़ा स्कूल तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य पूर्ण। 




इसी प्रकार वार्ड क्र. 40, 41, 42 मुक्तिधाम मुख्यमार्ग पर डामरीकरण कार्य तथा सी.सी. रोड निर्माण कार्य प्रचलित है उनमे वार्ड क्र. 01 ब्राहमण खेड़ा मेन रोड, वार्ड क्र. 09 एवं 10, सेन्टमेरी स्कूल मेन रोड़ का सी.सी. निर्माण कार्य प्रचलित है। इसी प्रकार जिन वार्डो मे डामरीकरण एवं सी.सी. रोड निर्माण कार्य शीघ्र होना है उनमे वार्ड क्र. 01, 08, 11, 12, 13, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 34, 35, 37, 38, 39, 41, 45 तक डामरीकरण कार्य तथा 04 ,05, 10, 18, 19, 20, 21, 26, 27, 30, 44 तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होंगें।








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में